10वीं -12वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू,सीसीटीवी से की जाएगी निगरानी,137 केंद्रों पर होंगे एग्जाम
मध्यप्रदेश में 10वीं -12वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू होने जा रही है। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होगी। तो वही 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से चालू होने जा रही है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा का आयोजन 137 केंद्रों में किया गया है। इस परीक्षा में इस बार 10वीं कक्षा के करीबन 9 हजार 415 और 12वीं में 39 हजार 151 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वही माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इन परीक्षाओं के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रदेशभर में बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।बोर्ड एग्जाम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। इस बार बोर्ड एग्जाम के नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं, जो स्टूडेंट्स को जानना जरूरी है।
सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा,
परीक्षार्थियों को इस बार ओएमआर सीट दी जाएगी। एमपी में बोर्ड परीक्षाओं में पहली बार यह प्रयोग किया जा रहा है। इस बार परीक्षार्थियों को सेंटर पर हर हाल में एक घंटा पहले पहुंचना होगा। इसके साथ ही उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या पर भी बंदिश लगाई गई है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में अलग से यानि सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी।
बारकोड लगने से होगा ये फायदा
बोर्ड एग्जाम में कई बार गड़बड़ी सामने आती है। यही वजह है कि परीक्षा की पद्धति और प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए गए हैं। उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर और नाम लिखने की वजह से कॉपी चेकिंग के दौरान गड़बड़ी की संभावना रहती है। यही वजह कि इस बार कॉपी के ऊपर बार कोड लगाया जाएगा।
सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी निगरानी
नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने खास तैयारी की है। इस बार छात्रों को परीक्षा समय से करीबन एक घंटे पहले केंद्र में पहुंचना होगा। जहां पर छात्रों की जांच कर उन्हें कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। पेपर लीक और नकल रोकने के लिए प्रत्येक केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि और पुलिसकर्मी नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक केंद्र पर वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।परीक्षा केंद्र के आस पास कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे इसके लिए 100 मीटर के दायरे में बेरिकेड अथवा चूने की लाइन लगाकर चिन्हित किया जाएगा। पेपर लीक होने से बचाने के लिए भी कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।
शिक्षा मंत्री बोले- अब एक भी पेपर आउट नहीं होगा
भोपाल के एक्सीलेंस स्कूल में ‘परीक्षा पे चर्चा-2024’ कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, आगामी परीक्षाओं में एक भी पेपर आउट (लीक) नहीं होगा। पेपर लीक न हो इसके लिए एक सिस्टम डेवलप किया गया है। अगले सत्र से एक सख्त कानून भी लागू किया जाएगा।