मध्यप्रदेश में इस सत्र से खुलेंगे 3 नए Medical College, जानिए कितनी सीटों पर होगा एडमिशन
मध्य प्रदेश के हजारों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश में इस सत्र से तीन नए सरकारी मेडिकल कॉलेज (Medical College) खुलने जा रहे हैं। ये मेडिकल कॉलेज मंदसौर, नीमच और सिवनी में खुलेंगे।
बताया जा रहा है कि इन तीनों कॉलेजों के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) सैद्धांतिक मंजूरी दे चुका है। इन कॉलेजों के खुलने से प्रदेश में मेडिटल की 300 सीटें मिल जाएंगे।
हर कॉलेज के हिसाब से 100 सीटें (Medical College) बढ़ जाएंगी। सरकार चाहती थी कि प्रदेश में इस सत्र से 5 मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएं, लेकिन दो कॉलेजों का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। ये कॉलेज श्योपुर और सिंगरौली में खोले जाने हैं.
प्रदेश में इतने हो गए Medical College
इन तीन नए कॉलेजों के साथ ही प्रदेश में अब 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। इनमें एमबीबीएस (MBBS) सीटों की संख्या 2425 हो गई है। स्नातकोत्तर (MD-MS) की 1262 सीटें हैं।
अगले वर्ष दो और मेडिकल कॉलेज (Medical College) शुरू करने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया गर्व
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीन नए मेडिकल कॉलेज(Medical College) की मान्यता पर गर्व जताते हुए कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है। एक साथ तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं।
हमारा प्रयास है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज हो, कुछ जिलों में वहां पीपीपी मोड (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) पर मेडिकल कॉलेज (Medical College)खोलने की तैयारी है। चुनाव के दौरान भर्ती प्रक्रिया पूरी कर विशेष प्रयास किए गए थे।
सम्बंधित खबरें ……………..MP के 139 इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इतने हजार सीटों पर होगा एड्मिशन
अगले सत्र से शुरू होंगे बाकी के Medical College
अब प्रदेश में सरकारी कोटे की एमबीबीएस (MBBS) की कुल 2,425 हो जाएंगी। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि सिंगरौली और श्योपुर कॉलेज के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संभवत: दो नए मेडिकल कॉलेज अगले सत्र से शुरू हो जाएंगे।
इतने पदों पर हो चुकी नियुक्ति
सरकार सिवनी, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली और श्योपुर मेडिकल कॉलेजों के लिए 448 पदों पर भर्ती भी कर चुकी है. सभी कॉलेजों के लिए डीन भी नियुक्त हो चुके हैं. इन पाचों कॉलेजों में 69 प्रोफेसर, 146 एसोसिएट प्रोफेसर, 233 असिस्टेंट प्रोफेसर नियु्कत हो चुके हैं.
एमपी के सरकारी Medical College में कितनी सीटें
मेडिकल कॉलेज सीटें
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,(भोपाल) 125
- बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज,(सागर) 125
- गजराराजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर 200
- गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल 250
- शासकीय मेडिकल कॉलेज, छिंदवाड़ा 100
- शासकीय मेडिकल कॉलेज, दतिया 120
- शासकीय मेडिकल कॉलेज, खंडवा 120
- शासकीय मेडिकल कॉलेज ,रतलाम 180
- शासकीय मेडिकल कॉलेज, शहडोल 100
- शासकीय मेडिकल कॉलेज, शिवपुरी 100
- शासकीय मेडिकल कॉलेज, विदिशा 180
- शासकीय मेडिकल कॉलेज ,सतना 150
- एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर 250
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज 180
- श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा 150