नेमावार हत्याकांड अपडेट्स : पहली बार ! जब मृत व्यक्ति के बयान पेश करने की CBI को कोर्ट ने दी अनुमति
भोपाल: शहर के बहु चर्चित केस नेमावार हत्याकांड फिर से चर्चाओं में आने वाला है। वो इसलिए क्योंकि सीबीआई CBI ने करीब 9 माह की जांच के बाद नेमावर से आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की अनुशंसा हत्या की गुत्थी सुलझा कर चार्ट शीट पेश कर दी है। आपको बता दें 13 मई 2021 को आरोपी ने पूजा और उसकी मां की हत्या कर शवों को खेत में गांड दिया था। जिसके बाद इसकी सीबीआई ने इसकी जांच शुरू कर दी थी।
बरामद मोबाइल से खंगाली डिटेल —
जांच एजेंसी ने रूपाली का मोबाइल फोन बरामद करके उसकी फोन से जांच भी कराई है। आप बता देंआरोपी सुरेंद्र सहित कई लोगों की ऐसी रिकॉर्डिंग मिली है। जिन्हें आधा बनाकर बयान के तौर पर पेश किया जाएगा। इस सभी में जो कॉल डिटेल निकाली गई हैं उनमें से रूपाली की आवाज का सत्यापन भी हो चुका है। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि संभवत: ये ऐसा पहला मौका है। जब कोर्ट ने मृत व्यक्ति के बयान को कोर्ट में पेश करने की इजाजद दी है। ये बयान सीबीआई ने जुटाए हैं।
शादी करने की कही थी बात —
मृतिका के फोन से जो कॉल रिकॉर्डिंग निकाली गई है। उसमें उसकी आवाज की जो सत्यता हुई है उसमें रूपाली सुरेंद्र से कह रही है कि मैं तुम्हारे कारण बदनाम हो चुकी हूं। इसलिए तुम्हें मुझसे शादी करनी पड़ेगी। इतना ही नहीं रूपाली को सुरेंद्र के दूसरी लड़की के साथ संबंधों के बारे में भी पता चल गया था।
क्या था मामला —
आपको बता दें 13 मई 2021 को आरोपी सुरेंद्र ने पूजा और उसकी मां ममता की हत्या की थी। जिसके बाद उसने शवों को खेत में गाड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने 45 दिन बाद शव बरामद किए थे। इस जघन्य हत्याकांड में सीबीआई ने 9 आरोपी बनाए थे।
मैसेस से किया था गुमराह —
आपको बता दें कि हत्या का आरोपी इतना शातिर था कि वह रूपाली के मोबाइल से FAKE SMS कर लोगों को गुमराह करता रहा। आरोपी रूपाली के मोबाइल से वो एसएमएस कर बहकाता रहा। इतना ही नहीं उसने एक एसएमएस में रुपाली के हवाले से लिख दिया था कि मैंने विकास से शादी कर ली है। लेकिन इस पूरे झूठ का खुलासा जांच में सामने आ गया।