मप्र शिक्षक भर्ती : आज से सरकारी शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती शुरू, इस तरह करें आवेदन
भोपाल: #MPTeacherRecruitment शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे के उमीदवारों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। जी हां! आज यानि 17 नवंबर से शिक्षकों की Online भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। दरअसल एमपी में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों के नियोजन के संबंध में आदेश जारी कर दिए थे। जिसके अनुसार 18 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आज यानि 17 नवंबर से शुरू हो रही है। आपको बता दें ये भर्ती प्रक्रिया आनलाइन होगी। हालांकि इसके लिए प्रक्रिया संबंधी संपूर्ण विवरण 31 अक्टूबर से पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया था।
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दिए थे आदेश — MP Teacher Recruitment
आपको बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा आदेश जारी कर दिए गए थे। जिसके अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के 7429 एवं जनजातीय कार्य विभाग के 11098 पदों पर संयुक्त काउंसलिंग से भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया था कि नियुक्ति आदेश संबंधित विभागों द्वारा जारी किए जाएंगे ।
प्राथमिक शिक्षक के लिए ऑनलाइन भर्ती की प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू हो रही है। इस ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के संबंध में मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में MP Teacher Recruitment समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुसरण में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, रिक्तियाँ, आरक्षण अर्हता आदि समस्त विवरण एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर देख सकते हैं।