विधायक नारायण त्रिपाठी ने बनाई ‘विंध्य जनता पार्टी’ ब्रेकिंग न्यूज़ वाला से बोले – विंध्य जनता पार्टी लड़ेगी जनता के मुद्दों पर चुनाव
मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाला विधानसभा चुनाव का पारा दिन प्रतिदिन चढ़ता जा रहा है, इसी कड़ी में अब एक नए दल ने प्रदेश में एंट्री कर ली है । जी हाँ ! इस बार प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तीसरे दल भी पूरी ताकत लगा रहे हैं । वहीं दोनों ही पार्टियों के नाराज नेता भी बड़े फैसले लेते नजर आ रहे हैं। फिलहाल वर्तमान में बीजेपी से विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी अलग पार्टी बना ली है । जो पृथक विंध्य की मांग से जुड़ी हुई है । इस पार्टी का सदस्यता अभियान शुभारंभ 14 जुलाई से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही ये भी ऐलान किया गया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में 43 सीटों पर विंध्य जनता पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी और चुनाव लड़ेगी ।
दरअसल, सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी लंबे समय से अलग विंध्य राज्य की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इसी मुद्दे को लेकर राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी अलग पार्टी बनाई है। जिसका नाम ‘विंध्य जनता पार्टी’ (VJP) है। त्रिपाठी का कहना है कि वह 14 जुलाई से पार्टी का सदस्यता का अभियान शुरू करेंगे।
43 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
बताया जा रहा है कि नारायण त्रिपाठी अपनी नई पार्टी को 43 सीटों पर चुनाव लड़वाएंगे। यानि विंध्य जनता पार्टी के 43 प्रत्याशी विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड की कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी बनाने के साथ-साथ नारायण त्रिपाठी ने अपनी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट भी जारी किए है। जिसमें सबसे अहम अलग विंध्य प्रदेश की मांग है।
पार्टी का सोशल मीडिया अकाउंट भी बनाया
नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी बनाने के साथ ही अपनी नई पार्टी का सोशल मीडिया अकाउंट भी जारी कर दिया है। बता दें कि अलग विंध्य प्रदेश की मांग लगातार नारायण त्रिपाठी लंबे समय से उठा रहे थे और इसके कारण उन्हें भाजपा आलाकमान से भी कई बार फटकार मिली लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बागी तेवर दिखाते हुए नई पार्टी बनाने का ऐलान पहले ही कर दिया था।