MP Petrol Diesel Price : मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी
सरकारी तेल कंपनियों ने हर बार की तरह आज मंगलवार को सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए दम जारी किए है। जिसके अनुसार मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है। मध्यप्रदेश में पेट्रोल 109.62 रुपये लीटर और डीजल 94.81 रुपये लीटर मिलता रहेगा।
मध्यप्रदेश के जिलों में क्या-क्या है दाम :–
भोपाल — पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये,
भिंड — पेट्रोल 108.70 रुपये और डीजल 95.2 रुपये,
ग्वालियर — पेट्रोल 108.95 रुपये और डीजल 94.18 रुपये,
इंदौर — पेट्रोल 108.94 रुपये और डीजल 94.19 रुपये,
जबलपुर — पेट्रोल 108.66 रुपये और डीजल 93.93 रुपये,
होशंगाबाद — पेट्रोल 108.64 रुपये और डीजल 93.74 रुपये,
सीहोर — पेट्रोल 108.38 रुपये और डीजल 93.66 रुपये,
ऐसे देखे पेट्रोल-डीजल के दाम :-
आपको बता दें कि तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे डीजल -पेट्रोल के नए दाम जारी करती है। नए दाम जानने के लिए आप चाहे तो अपने मोबाइल फोन पर SMS के द्वारा नए दामों की जानकारी ले सकते है। इसके लिए आपको इस नंबर 91 92249 92249 पर SMS करना होगा। आपको RSP पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 91 92249 92249 पर भेजना होगा। इसके आलावा आप चाहते तो तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर भी दाम देख सकते है।