पीसीसी चीफ कमलनाथ बोले- एग्जिट पोल था माहौल बनाने के लिए, आज शाम दिल्ली जाएंगे
भोपाल : आज राजधानी में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश कार्यालय में सभी कैंडिडेट्स की बैठक ली। वे सभी से विधानसभा चुनाव में जीत-हार पर चर्चा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ मंगलवार शाम दिल्ली जाएंगे। वे AICC हेडक्वार्टर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। अटकलें ये भी चल रही हैं कि वे अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
कमलनाथ ने कहा, ‘मुझे कुछ विधायकों ने बताया कि उन्हें अपने गांव में 50 वोट मिले। यह कैसे हो सकता है। जिसको पहले से परिणाम पता था, उसने एग्जिट पोल बनवाया होगा। एग्जिट पोल तो माहौल बनाने के लिए था।’
उन्होंने कहा, अभी सभी से चर्चा कर रहे हैं। हारे और जीते सभी प्रत्याशियों को बुलाया है। कांग्रेस नेताओं के EVM हैक होने की बात पर बोले, ‘सभी की बात सुन लूं, फिर किसी फैसले पर आना सही होगा। आप भी जानते हैं कि क्या माहौल था, मुझसे नहीं, पब्लिक से पूछिए।’
दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर कमलनाथ के इस्तीफा देने के आसार हैं।
भारती बोले- 50 करोड़ खर्च करके भी हारे नरोत्तम
दतिया से चुनाव जीते राजेंद्र भारती ने कहा, ‘पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 50 करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद हार गए। मिश्रा अब तक केवल प्रशासन के दम पर चुनाव जीतते रहे हैं। इस बार दतिया की जनता ने उन्हें सबक सिखाने का काम किया है। जनता उनकी हरकतों से बहुत परेशान हो चुकी थी। अब उनकी वापसी पांच साल बाद ही होगी, तब तक लोगों को शेरो-शायरी सुनाते रहेंगे।’