कौन बनेगा एमपी का अगला मुख्यमंत्री: विधायक दल की बैठक को लेकर दिल्ली से हो रही प्लानिंग
मध्यप्रदेश में बीजेपी सोमवार शाम को भोपाल स्थित पार्टी दफ्तर में होने वाली विधायक दल की बैठक की तैयारियों में जुट गई है। बैठक शाम 4 बजे शुरू हो जाएगी। इसमें रायशुमारी की गुंजाइश नहीं दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। प्रस्तावित नाम को विधायक समर्थन देंगे। बड़ी संभावना है कि सोमवार शाम 7 बजे तक प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा।
केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक रखी गई है। मुझे आशा है कि सभी फैसले सर्वसम्मति से होंगे।’
विधायक दल की बैठक को लेकर दिल्ली से ही सारी प्लानिंग हो रही है। भोपाल के चौराहों पर लगने वाले होर्डिंग्स, बैनर, कटआउट की डिजाइन भी दिल्ली से ही तय हो रही है। रविवार से ही शहर में स्वागत द्वार से चौराहे सजाए जाएंगे। यहां तक कि बैठक के बैक ड्रॉप की डिजाइन भी दिल्ली से ही फाइनल हो रही है।
जेपी नड्डा ने बीजेपी विधायकों से की वर्चुअल मीटिंग
बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी विधायकों से वर्चुअल मीटिंग की। इसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के आधार पर जनता ने भाजपा को व्यापक समर्थन दिया है। अब आप सबकी जिम्मेदारी है कि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में जनमानस का आभार व्यक्त करने जाएं।
नड्डा ने विधायकों से विकसित भारत संकल्प यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। मध्यप्रदेश में यह यात्रा 16 दिसंबर से शुरू होगी।
शिवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘सभी को राम-राम..’
इससे पहले शनिवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘सभी को राम-राम..।’ इसे लेकर मीडिया ने जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘राम-राम करना तो नेचुरल है। हमारी संस्कृति में सबसे पहले हम शुरुआत ही इसी से करते हैं। पूरा देश राम-राम कर रहा है।’