Gwalior News : भीषण गर्मी को लेकर धारा 144 लागु, नहीं खुलेंगे कोचिंग क्लासेस!
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इस साल भीषण गर्मी का कहर जारी है। जिसके चलते ग्वालियर में छात्र-छात्राओं को बचाने के लिए प्रशासन ने धारा 144 के तहत बड़ा आदेश जारी करते हुए सभी कोचिंग सेंटर को निर्देश दिए कि सुबह 6 से 11 बजे तक ही कोचिंग सेंटर संचालित की जाये। इसके बाद जरूरी हो तो ही ऑनलाइन क्लासेस ली जाएं , इसके लिए कोई अनुमति जरूरी नहीं होगी। यह निर्णेय कोचिंग जाने वाले बच्चों की सेहत को देखते हुए लिए गए हैं।
वहीं इस पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि ग्वालियर में धारा 144 लागू कर दी गई है, साथ ही सभी कोचिंग सेंटरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं, कि सुबह 6 से 11 बजे तक ही कक्षाएं संचालित की जाये । इसमें भी बहुत जरूरी होने पर ही कक्षाएं संचालित की जाएंगी। अन्यथा ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाई की जाएगी।
भीषण गर्मी के चलते कुछ दिनों से ग्वालियर जिले का तापमान 45 डिग्री से अधिक जा रहा है तथा हीट वेव का प्रकोप जारी है। इसी वजह से सभी कोचिंग सेंटरों को 31 मई तक इस आदेश का सख्ती से पालन करना होगा।
इस समय मध्यप्रदेश में 48 डिग्री से ज्यादा तापमान के चलते लोगों का हाल बेहाल है। सभी को मानसून का इंतजार है, ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि केरल में मानसून 31 मई को पहुंच जाएगा, जिसके बाद 15 दिनों बाद ये मध्यप्रदेश में एंट्री ले सकता है। यानी 15 जून तक प्रदेशवासियों को गर्मी से पूरी तरह राहत मिल सकती है।