fbpx
टॉप ट्रेंडिंग न्यूज़भोपालमध्यप्रदेश

अब विदेश यात्रा होगी आसान, भोपाल एयरपोर्ट से मिलेंगी डायरेक्ट फ्लाइट्स

मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए बड़ी सुखद खबर है। प्रदेश के रहवासियों को अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने के लिए अब दिल्ली या मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। राजधानी भोपाल से ही विदेश दौरा करना होगा मुमकिन।

जल्द ही राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट को इंटरनेशनल फ्लाइट की सौगात मिल सकती है। नए टर्मिनल का काम 2011 में पूरा हो गया था। तब इंटरनेशनल विंग के लिए अलग से जगह छोड़ दी गई थी। लेकिन अब उसी जगह को नए सिरे से विकसित किया जा रहा है। कुछ दिन पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की संख्या बढ़ाने को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है। सुविधाओं के मामले में हाल ही में नया एटीसी टॉवर यानि एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल टावर बनकर तैयार हुआ है।

पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा से होंगे महाकाल के झटपट दर्शन

मध्यप्रदेश कई क्षेत्रों में कीर्तिमान गढ़ रहा है। यह क्रम जारी है। हाल ही में प्रदेश ने धार्मिक पर्यटन स्थलों को एयर कनेक्टिविटी से जोडऩे की ओर पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के रूप में कदम बढ़ाया है। अब बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन हो या विश्व प्रसिद्ध खजुराहो के मंदिर, यहां कुछ ही समय में पर्यटक पहुंच सकेंगे। धार्मिक महत्व के इन दोनों शहरों के साथ भोपाल, इंदौर जबलपुर, रीवा, ग्वालियर और सिंगरौली जैसे आठ शहरों को इस सेवा से जोड़ा गया है।

प्रदेश की जैव विवधता को भी मिल सकती है हवाई सुविधा

अब कूनो नेशनल पार्क और बांधवगढ़, कान्हा, सतपुड़ा, पेंच, पन्ना जैसे टाइगर रिजर्व को एयर कनेक्टिविटी की दरकार है। यहां के चीते और बाघ दुनिया के पर्यटकों को रिझा रहे हैं। पर्यटक बस, ट्रेन और टैक्सी के जरिए ही पहुंच पाते हैं। इन पर्यटन केंद्रों को भी हेली सेवा की जरूरत है। इस सेवा का विस्तार कर वैश्विक पर्यटकों को मध्यप्रदेश ला सकते है।

प्रदेश में यहाँ है हवाई पट्टी

नीमच, रतलाम, खरगोन, खंडवा, शिवपुरी, गुना, टेकनपुर, ढाना (सागर), दमोह, सतना, सीधी, रीवा, शहडोल, छिंदवाड़ा, नागदा, उज्जैन, झाबुआ, बिरवा (बालाघाट), सकरिया (पन्ना), पचमढ़ी, उमरिया, सिवनी, मंडला, दतिया, मंदसौर, सिंगरौली।

इंदौर से भरी जाने वाली उड़ानें

दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, बेंगलूरु, जयपुर, हैदराबाद, रायपुर, पुणे, कोलकाता, चंडीगढ़, जबलपुर, नागपुर, चेन्नई, उदयपुर, गोवा, शिरडी नासिक, बेलागावी, प्रयागराज, दुबई।
35% यात्री बढ़े: 2022-23 के मुकाबले 2023-24 में 27त्न उड़ानें और 35त्न यात्री बढ़े हैं। एक अप्रेल 2023 से 31 मार्च 2024 तक करीब 30 हजार उड़ानें संचालित हुईं। करीब 37 लाख यात्रियों ने सफर किया।

जबलपुर से उड़ानें

मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, नागपुर, भोपाल और इंदौर
घटती उड़ानों से परेशान यात्री: जबलपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल हाल ही में शुरू हुआ है, लेकिन घटती उड़ानों ने यात्रियों को परेशान कर रखा है। कभी 12 उड़ानें थीं, अब पांच रह गईं। विरोध में लोगों ने नो फ्लाइंग-डे अभियान चलाया। यहां से फ्लाइट कभी भी चालू और बंद हो जाती हैं।

ग्वालियर से उड़ानें

दिल्ली, पुणे, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद और अयोध्या धाम।

रिकॉर्ड समय में तैयार हुआ ग्वालियर एयरपोर्ट

ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को 16 माह में 20 हजार वर्गमीटर में 496 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यहां 13 फ्लाइट लैंड कर सकेंगी। नया टर्मिनल बनने से अब और उड़ानें बढऩे की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster