fbpx
Life Styleटॉप ट्रेंडिंग न्यूज़बॉलीवुड

Anant-Radhika की शादी आज: 3 बजे निकलेगी बारात इस शुभ मुहूर्त में होंगे फेरे

आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं। इस हाईप्रोफाइल शादी पर देश व दुनिया की नजरें हैं। इस समय कपल की शादी हर तरफ सुर्खियां बटोर रही है। शादी से जुड़े फोटोज और वीडियोज लगातार सामने आ रहे हैं। हाॅलीवुड के कई बड़े सितारे इस शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। यहां इन स्टार्स का भव्य स्वागत किया जा रहा है।
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। बताया जा रहा है की मुंबई के BKC स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में दोपहर 3 बजे बारात इकट्ठा होगी। सबसे पहले साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी। इसके बाद ‘मिलनी’ की रस्म होगी।

‘मिलनी’ की रस्म के बाद रात 8 बजे वरमाला होगी। वहीं लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म रात 9.30 बजे से शुरू होंगी।

Anant-Radhika की शादी- रिटर्न गिफ्ट में देंगे करोड़ों की घड़ी, सुरक्षा में 10 NSG कमांडो को किया तैनात, 60 डांसर्स के साथ परफॉर्म करेगा ये वायरल कपल ।

हॉलीवुड के सितारे भी हुए शामिल

हाॅलीवुड सिंगर रेमा पहुंचे मुंबई – ‘काम डाउन’ सिंगर रेमा भी हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया है।

शादी में शामिल होने पहुंचीं किम कार्दशियन
बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर मशहूर हाॅलीवुड सेलिब्रिटी किम कार्दशियन और उनकी बहन क्लो कार्दशियन को स्पाॅट किया गया है।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी होंगे शामिल
इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बनने के लिए मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी भारत आ चुकी हैं। वे अपने पति निक जोनस के साथ नजर आईं। इस दौरान वे बेहद ही सिंपल लुक में दिखाई दीं।

अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने पहुंचे सिद्धार्थ-कियारा
बॉलीवुड की चहेती जोड़ियों में शुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी अंबानी वेडिंग में शामिल होने पहुंच चुके हैं। दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। मालूम हो कि नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और कियारा आडवाणी काफी अच्छी दोस्त हैं।

अनंत-राधिका की शादी के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर ‘भारतीय थीम’ में सजकर पूरी तरह तैयार है। देश विदेश के मेहमानों को भारतीयता के रंग दिखाने के लिए, पूरे समारोह स्थल को भारतीयता के रंग में रंग दिया गया है। मेहमानों का ड्रेस कोड हो, डेकोरेशन के लिए उकेरे गए फूल पत्ती हों, संगीत हो या फिर तरह तरह के पकवान, सभी पूरी तरह से भारतीय रहने वाले हैं।


आपको बता दें की भारतीय थीम में सजे मंडप में होगी अंनत राधिका की शादी, हर तरफ नजर आएगी काशी की छटा।

अंबानी परिवार का काशी से है खास नाता


बेटे की शादी से पूर्व नीता अंबानी ने एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने काशी के साथ अपने खास रिश्ते का जिक्र किया है। नीता अंबानी ने कहा है, ‘नमस्कार! जय काशी विश्वनाथ। काशी के साथ मेरी भक्ति का एक गहरा और विशेष नाता रहा है। मैं और मेरी फैमिली कोई भी शुभ शुरुआत करने के लिए वहां आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचते हैं। अब अनंत और राधिका की शादी से पहले भी हम वहां पहुंचे’।

गृह शांति पूजा का भी वीडियो आया सामने


अनंत-राधिका की शादी से पहले गृह शांति पूजा का आयोजन किया गया था। इस पूजा में राधिका साड़ी में नजर आई थीं। पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster