अमरवाड़ा में खिला कमल, 3252 वोटों के अंतर से जीते BJP के प्रत्याशी कमलेश शाह, गड़बड़ी की शिकायत पर रिकाउंटिंग की मांग
Amarwara By Election Result: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने 3252 वोटों से जीत हासिल कर ली है। बीजेपी के कमलेश शाह को 83636 वोट मिले हैं। वहीं काउंटिंग में गड़बड़ी की शिकायत पर कांग्रेस ने रिकाउंटिंग की मांग की है।
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कैंडिडेट कमलेश शाह 3252 वोटों से जीत गए। शनिवार को पीजी कॉलेज में हुई काउंटिंग में काफी उलटफेर होते रहे। पहले तीन राउंड तक भाजपा आगे रही। फिर उतार-चढ़ाव के साथ 17वें राउंड तक कांग्रेस के धीरन शाह लीड बनाए हुए थे।
आखिरी के तीन राउंड में भाजपा को लगातार बढ़त मिली। कांग्रेस ने दो राउंड की काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताई। कांग्रेस समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग की है। कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शाह ने भी रीकाउंटिग कराने की लिखित मांग की।
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 10 जुलाई को 332 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग के लिए 17 टेबल लगाई गई हैं। पोस्टल बैलेट्स की गिनती के लिए 4 टेबल लगाई गईं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गई। यहां कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं।
5वें और छठवें राउंड में पलटी बाजी
अमरवाड़ा उपचुनाव की मतगणना में लगातार 4 राउंड तक पीछे चल रहे कांग्रेस के धीरन शाह ने 5वें और छठे राउंड में बढ़त मिली है। कांग्रेस धीरन छठवें राउंड में 4400 वोटों से आगे रहे। अचनाक बाजी पलटने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काउंटिंग सेंटर के बाहर जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस को आठवें राउंड तक मिले इतने वोट
आठवें राउंड तक 80549 वोटों की काउंटिंग हुई है, जिसमें कांग्रेस को 31724 बीजेपी को 28804 गोंगपा को 14230 और नोटा को 1692 वोट मिले हैं।
किसे कितने मिले वोट
अमरवाड़ा विधानसभा में हुई उपचुनाव की काउंटिंग में बीजेपी के कमलेश शाह को 83636 वोट, कांग्रेस के धीरन शाह को 79784 वोट, जीजीपी के प्रत्याशी को 28638 वोट मिले। बीजेपी की जीते के बाद जश्न की तैयारी की जा रही है। वहीं कांग्रेस ने रिकाउंटिंग की मांग की है।
उपचुनाव में 9 प्रत्याशी थे मैदान में
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, लेकिन मुख्य लड़ाई कांग्रेस, बीजेपी और गोंगपा के बीच है।
कांग्रेस से धीरन शाह, बीजेपी से कमलेश शाह और गोंगपा से देवरावेन भलावी उम्मीदवार हैं।
अब इस चुनाव में बाजी किसके हाथ लगती और किसे पराजय झेलनी पड़ेगी, इसका फैसला दोपहर तक हो जाएगा।