सीहोर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में सोमवार की सुबह एक कर्मचारी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। कर्मचारी पीएम रूम में शवों का पोस्टमार्टम करता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के पीएम रूम के दरवाजे सुबह बन्द दिखने पर अस्पताल के अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे और खिड़की से झांककर देखा तो उन्हें कर्मचारी कपिल फांसी के फंदे पर झूलता नजर आया।
कर्मचारियों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। सूचना मिलने पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक पीएम रूम में ही पदस्थ था तथा शवों का पोस्टमार्टम करता था। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात बना हुआ है।
कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नवतेस सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
10 साल से कर रहा था शव का पीएम
ग्राम जमुनिया निवासी कपिल पिछले 10 साल से जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहा था। वह जिला अस्पताल में आने वाले शव का पोस्टमार्टम करता था, लेकिन रात के समय जब पोस्टमार्टम कक्ष में वह अकेला था तो उसी कक्ष में अंदर से दरवाजे बंद करके फांसी के फंदे पर झूल गया।