fbpx
Nationइंदौरटॉप ट्रेंडिंग न्यूज़धर्म-ज्योतिष-राशिफल

MP : इंदौर के खजराना मंदिर में 14 मुस्लिमों ने की स्वेछा से अपनाया सनातन धर्म, शाजिया बनी सपना, अदनान को मिला आरव नाम

MP के इंदौर जिले में स्थित खजराना मंदिर में 14 मुस्लिम लोगों ने हिंदू धर्म में स्वेच्छा से घर वापसी की है। मंदिर में पूरा कार्यक्रम विधि-विधान से संपन्न हुआ। घर वापसी करने वालों ने सनातन स्वीकार करके अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस धर्म का न आरंभ है और न ही अंत है। इसके चलते वह हिंदू धर्म में आ रहे हैं।

sanatan dharm
MP इंदौर खजराना में इस्‍लाम छोड़ सनातन धर्म अपनाने पर हुई पूजा

खजराना मंदिर

सेम पावरी और संतोष शर्मा ने बताया वैदिक धर्म मंत्रोचार पद्धति के साथ पहले शुद्धिकरण पूजन और हवन किया गया। इसके बाद सभी घर वापसी करने वाले लोगों ने खजराना गणेश मंदिर में दर्शन कर भगवान से आशीर्वाद लिया।

खजराना गणेश मंदिर में हुआ शुद्धिकरण:

इस मौके पर ख्‍यात खजराना गणेश मंदिर में इनका पहले शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद सभी ने मिलकर एक साथ भगवान गणेश जी का पूजन किया। पिछले दिनों ऐसे ही एक मामले में 30 लोगों ने घर वापसी की थी। हिंदू धर्म में शामिल होने के बाद सभी को नए नाम दिये गए।शाजिया हाशमी से सपना बनने वाली युवती ने कैमरे पर बताया कि वो बिना किसी के दबाव के हिंदू धर्म में आ रही हैं। उन्हें ये धर्म बहुत अच्छा लगता है इसलिए उन्होंने ये निर्णय लिया। इसी प्रकार से अलफीजा से आलिया बनने वाली लड़की ने भी सनातन में आने की खुशी जताई।

khajrana

इससे पहले भी 30 लोगों की घर वापसी हुई थी:

बता दें कि ये घर वापसी विहिप नेता संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में कराई गई है जिन्हें पिछले दिनों घर वापसी अभियान के कारण धमकी की भी मिली थी। हालाँकि वह इन धमकियों से डरे नहीं और कहा कि आने वाले समय में भी वो घर वापसी करवाएँगे। संतोष ने ऑपइंडिया से बात करते 14 लोगों की घर वापसी और 4 लोगों के शुद्धिकरण की जानकारी की पुष्टि की। मालूम हो कि उन्होंने पिछले महीने भी खजराना के मंदिर में 30 लोगों को हिंदू धर्म में घरवपासी कराई थी। इस बार भी ये संख्या 14 है। वहीं अप्रैल माह में ये गिनती 8 थी। उस समय 8 मुस्लिमों ने हिंदू धर्म को स्वीकार था।

इस घर वापसी से पहले कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई थीं। इन 18 लोगों में 2 मंदसौर के रहने वाले हैं और कुछ इंदौर के खजराना के ही हैं। इन लोगों ने बताया है कि ये लोग मुस्लिम समाज की विभिन्न तरह की कुरीतियों से परेशान हो गए थे इसलिए ये हिंदू धर्म में आए।

घर वापसी करने वालों के नाम नीचे दिए गए हैं। आखिर के चार नाम वो हैं जिन्होंने मुस्लिम लड़की से शादी की थी, इसलिए कार्यक्रम में उनका शुद्धिकरण भी कराया गया। कुल 18 नाम हैं।

  • शाजिया हाशमी से सपना
  • अलफीजा से आलिया
  • आमिना से अमृता
  • आरजू से एलिना
  • अदनान शाह से आरव
  • तरन्नुम बी से तम्मन्ना
  • मुमताज बी से मीना
  • मुबारक शाह से मुकेश
  • समीर से सावन
  • सोफिया से भूमिका
  • अबेल मसीह से भरत
  • अयाना से प्रशंसा
  • अफसाना से आरती
  • मरयम से आश्रिता
  • शुद्धिकरण वाले
  • 15.राकेश
  • महिमा
  • अनिता
  • अभिषेक

मुस्लिम महिला के विचार:

वहीं एक मुस्लिम महिला ने बात करते हुए कहा कि उसे बचपन से ही मंदिर जाना और हिंदुओं को देखकर जिस तरह से वह पूजा पाठ करते थे काफी अच्छा लगता था और हमारे मुस्लिम समुदाय में इस तरह का कोई कार्यक्रम नहीं होता था। साथ ही उनका तो यह भी कहना है की मस्जिदों में भी मुस्लिम महिलाओं को जाने पर प्रतिबंध है और इन्हीं सब कारणों से परेशान होकर उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया।

हैदर बना था हरिनारायण, इमरान बना आशीष और गफ्फार बना गोविंद
इंदौर के हैदर को हरिनारायण, इमरान को आशीष और गफ्फार को गोविंद नाम दिया गया। इसके अलावा परवीन बी को पल्लवी, इरफान को ईश्वर, तमन्ना तन्नू, शेरू को ओमप्रकाश, रुक्कया बी रुक्मणी बनी।

ये भी पढ़ें…………….DHAR : गणपति घाट पर ट्रक में अचानक लगी आग एक और वाहन चपेट में, एक व्यक्ति की ज़िंदा जलकर मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster