MP News : 19 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम हाउस घेरने पहुंचे प्रदेश भर के सरपंच
MP भोपाल में डॉ. मोहन यादव जी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा। मांगें नहीं मानने पर माननीय मुख्यमंत्री जी के आवास का घेराव व शांति पूर्ण तरीके से धरना दिया जायेगा।
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी भोपाल आए प्रदेश भर के सरपंच सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे हैं। इससे पहले सभी अंबेडकर मैदान में जमा हुए। सरपंचों का कहना है कि प्रशासन को मालूम था कि 30 हजार से ज्यादा पंच-सरपंच आज यहां आने वाले हैं। इसके बाद भी यहां पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई। हमारा यहां अपमान हो रहा है। कल से सभी पंचायतों में तालाबंदी रहेगी।
एक जुलाई को मनरेगा के नए प्रावधान को लेकर जारी हुए आदेश के विरोध में सरपंचों का ये आंदोलन हो रहा है। इसके साथ ही पंचायत राज अधिनियम के प्रावधान लागू कराने सहित 19 सूत्रीय मांगें हैं।
MP News : आंदोलनकारी सरपंचों ने किया पंचायतों में तालेबंदी का ऐलान
भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करने राष्ट्रीय सरपंच संघ के बैनर तले जुटे प्रदेशभर के सरपंच सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की जिद पर अड़े हुए हैं। वह सेकेंड स्टॉप स्थित अंबेडकर मैदान के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं। साथ ही राष्ट्रीय सरपंच संघ ने चेतावनी दी है कि वह बुधवार से प्रदेश की सभी पंचायतों में तालाबंदी करेंगे। इतना ही नहीं सरपंच संगठन के नेताओं ने शाम 5 बजे गिरफ्तारी के साथ ही आमरण अनशन करने का ऐलान किया है।
सरपंचों से मिलने पहुंचे पंचायत मंत्री : MP
सरपंचों से बात करने के लिए पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अंबेडकर मैदान पहुंचे थे। इसी दौरान सरपंचों ने सीएम हाउस जाने का ऐलान कर दिया। है सरपंच जैसे ही आगे बढ़े तो पुलिस ने वेरिफिकेशन कर उन्हें रोक लिया। सरपंच नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं पुलिस अफसर ने सरपंचों के आंदोलन को आगे बढ़ने से रोकने के लिए वाटर कैनन तैनात कर रखी है।
दो अलग – अलग स्थानों पर बेरीकेड लगाए
अंबेडकर मैदान पर सीएम हाउस का घेराव करने जुटे प्रदेशभर के सरपंचों को पुलिस ने सीएम हाउस की ओर से जाने से रोकने दो अलग – अलग स्थानों पर बेरीकेड लगाए हैं। प्रदर्शन कर रहे सरपंच जब सीएम हाउस का घेराव करने मैदान से बाहर निकले, तभी पुलिस ने बेरीकेड लगाकर सभी को रोक लिया है। लेकिन, प्रदर्शनकारी सीएम हाउस की ओर जाने की जिद पर अड़े हुए हैं।
पुलिस ने कहा तो परमिशन रद्द हो जाएगी
सरपंचों ने सभी 52 जिलों से एक-एक प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए जाने की अनुमति मांगी। पुलिस मना कर दिया। पुलिस अफसर ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल में पांच या 10 लोग ही बातचीत के लिए जाते हैं। उससे ज्यादा यदि आप लोग जाने की कोशिश करेंगे तो जो परमिशन मिली है वह भी रद्द हो जाएगी
ये भी पढ़े MP News: डॉ. मोहन यादव ने की जमीन न बेचने की गुजारिश, आत्मनिर्भर पंचायत के कार्यक्रम में बोले सीएम