Indore News : मानसून के सीजन के साथ इंदौर और उसके आसपास में मौजूद पिकनिक स्पॉट काफी आकर्षित हो जाते है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते है और प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद लेते है। ऐसे में कई बार हादसे भी होने की आशंका बनी रहती है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है।
मध्यप्रदेश : बारिश के सीजन में पिकनिक स्पॉट और वाटर फाल में डूबने से होने वाली मौत पर बड़ा एक्शन हुआ है। इंदौर कलेक्टर ने ऐसे झरने या एकांत इलाकों में एंट्री पर बैन लगा दिया है। यह भी कहा है कि यदि उल्लंघन किया तो केस दर्ज किया जाएगा। उधर पीड़ित परिवारों ने सलाह दी है कि ऐसे स्पॉट्स पर पूर्व के हादसे का जिक्र भी किया जाए। 5 साल में करीब 40 लोग ऐसी जगह जान गंवा चुके हैं। अधिकतर लोग 16 से 25 साल के युवा थे। ज्यादातर जानें डूबने या फिसलकर डूबने से गई हैं।
Indore News : लापरवाही से जान गंवाने के मामले, कारण लगभग एक जैसे :
खुडैल थाना क्षेत्र के जंगल में बसे मुहाड़ी गांव से 500 मीटर दूर फाल वाले कुंड में डूबने से रेनेसा कॉलेज के दो छात्रों की मौत हो गई थी। 35-40 स्टूडेंट पिकनिक मनाने आए थे। ये पहाड़ से 300 मीटर नीचे कुंड में जाकर नहा रहे थे। उन्हें गहराई का अंदाजा ही नहीं था। इसी के चलते हादसा हुआ है।
इंदौर में 8 दोस्तों का एक ग्रुप पिकनिक मनाने 60 किमी दूर बड़वाह के जंगलों में गया था। आठों दोस्त पेशे से पटवारी थे। बलवाड़ा थाना क्षेत्र के काटकूट रोड पर बरझर वन क्षेत्र में चिड़िया भड़क पिकनिक स्पॉट गए थे। 8 में से तीन दोस्त चोरल नदी में नहाने गए। गहरे पानी में जाने से एक की मौत हो गई।
सिमरोल क्षेत्र के बागोदा ग्राम स्थित जूना पानी वाटर फाल पर पिकनिक मनाने गए नीट के छात्र की कई फीट गहरे कुंड में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ यहां बाइक से आया था। वह मूल रूप से मुरैना का रहने वाला था और इंदौर में नीट की तैयारी कर रहा था
पिछले साल 23 जुलाई 2023 को खुड़ैल थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव के पास स्थित पिकनिक स्पाट हत्यारी खोह में हादसा हुआ था। 11वीं में पढ़ने वाला छात्र रोहित निगम और 12वीं में पढ़ने वाला सुमित कोगे की डूबने से मौत हो गई थी। वे दो अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। रोहित और सुमित कुंड में नहाते समय भंवर में फंसे और गहरे पानी में डूब गए।
चंदन नगर थाना इलाके के रहने वाले यासीन, खजराना के रहने वाले सूफियान और सिरपुर बाग का रहने वाला जफर पिछले साल 15 अगस्त 2023 को पिकनिक मनाने के लिए भैरव कुंड गए थे। वहीं तीनों कुंड में नहाने के लिए उतरे, लेकिन गहरे पानी में पहुंचने के कारण तीनों कुंड में ही डूब गए। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
Indore News : कलेक्टर का आदेश जारी, अब दर्ज होगा केस :
कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज होगा। आदेश के अनुसार महू तहसील क्षेत्रों में स्थित तिंछा फाल, चोरल फाल, चोरल डैम, सीतला माता फाल, कजलीगढ़, मेहंदी कुंड, जामन्या कुंड आदि पर्यटन स्थलों पर जोखिम भरे क्षेत्रों और सुनसान इलाकों में लोगों की एंट्री को बंद कर दिया है।
इन पर्यटन क्षेत्रों में ज़रुरी जगह पर सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जहां जरूरी है वहां सीमाएं भी तय की जाए। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी आदेश का पालन करवाएंगे। युवा ऐसी नई-नई जोखिम भरी जगह जा रहे है, जो पुलिस-प्रशासन को भी नहीं पता है। हर जगह पुलिस बल भी तैनात नहीं किया जा सकता। लिहाजा कलेक्टर को कड़ा फैसला लेना पड़ा।
Indore News : वो प्रमुख इलाके जहां प्रतिबंध लगाना पड़ा :
- तिंछा फाल
- चोरल झरना
- चोरल डैम
- सीतलामाता झरना
- कजलीगढ़ क्षेत्र
- मेहंदी कुंड
- जामन्या कुंड