NEET-UG Result : काउंसलिंग आज से शुरू, नया रिजल्ट 2 दिन में होगा जारी
NEET-UG काउंसलिंग विंडो आज यानी 24 जुलाई से खुल सकती है। काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन अब तक शुरू नहीं हो पाई।
एनटीए नीट यूजी रिवाइज करके नया रिजल्ट जारी करेगा. इसमें कम से कम एक से दो दिन का समय लगेगा. जब रिजल्ट बदलेगा तो जाहिर है कि परीक्षार्थियों की रैंकिंग और टॉपर लिस्ट भी बदलेगी। ऐसे में नीट यूजी काउंसलिंग शुरू होने की संभावना दिखती है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि फाइनल रिजल्ट दो दिन में जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा- सत्यमेव जयते … सच की जीत हुई है हम आदालत के फ़ैसले का स्वागत करते हैं। हमारी प्राथमिकता देश का विद्यार्थी हैं, हमारी चिंता नीट यूजी में शामिल वीकर सेक्शन को लेकर थी। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आगे की पढ़ाई या नौकरी के लिए जो परीक्षा होगी, उसमें मोदी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, ‘अगर जांच के दौरान कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में उसे एडमिशन नहीं मिलेगा।’
NEET-UG Result : 5 स्टेप में होगी काउंसलिंग
NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया में कई चरणों में होती है। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑप्शन भरना और लॉक करना, सीट एलॉटमेंट और आखिर में एलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना शामिल है। NEET की काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू हो रही है। इस पूरी प्रक्रिया में स्टूडेंट्स को कई डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत होती है। 23 जुलाई को CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने अलग-अलग याचिकाओं पर पांचवीं सुनवाई की और लंबी जिरह के बाद फैसला दिया कि NEET की परीक्षा दोबारा नहीं होगी यानी रिएग्जाम नहीं होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज neet.ntaonline.in व exams.nta.ac.in/NEET पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का संशोधित नया रिजल्ट जारी कर सकता है।
क्वेश्चन नंबर 19 के लिए दिए गए बोनस मार्क्स
NEET मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम में फिजिक्स के 2 सही ऑप्शन वाले क्वेश्चन नंबर 19 की जांच का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि 2 सही ऑप्शन देने से 44 स्टूडेंट्स को बोनस मार्क्स मिले और 4.2 लाख कैंडिडेट्स को नुकसान हुआ है। इस पर IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की राय लें।
कोर्ट ने आदेश दिया था कि IIT दिल्ली के डायरेक्टर 2 जवाबों वाले सवाल की जांच के लिए एक 3 मेंबर्स की एक्सपर्ट कमेटी बनाएं। एक्सपर्ट टीम उनमें से एक सही ऑप्शन चुनकर मंगलवार, 23 जुलाई को 12 बजे तक रजिस्ट्रार को अपनी राय भेजे।
भौतिकी में पूछे गये प्रश्न नंबर 19 का सही जवाब देने पर अब 13 लाख छात्र की रैंक बदल जाएगी। इसके कारण पूरी मेरिट लिस्ट बदल जाएगी। ऑल इंडिया रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यहां तक कि कुल 720 में से 720 अंक पाने वाले 61 में से 44 छात्रों का अंक 715 रह जाएगा। नीट यूजी में 100 फीसदी अंक पाने वाले छात्रों की संख्या भी घट कर सिर्फ 17 रह जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद कई छात्र देश के शीर्ष मेडिकल कॉलेज एम्स में दाखिले की दौड़ से कई टॉपर बाहर हो सकते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को कहा था कि एनटीए संशोधित रिजल्ट दो दिनों में घोषित कर देगा। ऐसे में नतीजे आज आने के पूरे आसार हैं। परमाणु से संबंधित एक सवाल के सही उत्तर को लेकर आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों की रिपोर्ट फिजिक्स के 19 नवंबर प्रश्न के विकल्प 4 को सही उत्तर मानते हुए नीट-यूजी 2024 के परिणाम को संशोधित करने और नये सिरे से जारी करने का आदेश दिया है।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- SC का फैसला स्वागत योग्य :
इसी रिपोर्ट के आधार पर आन्सर नंबर 4 को सही माना गया है और उसी के आधार पर फिर से रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया गया है। 25 जुलाई तक इसका रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
4 लाख स्टूडेंट्स की रैंक प्रभावित होगी :
इसके साथ ही जिस सवाल को लेकर बोनस मार्क्स दिए गए थे, उस सवाल का डाउट भी क्लियर हो गया है, इसके बाद अब फिर 2 रिजल्ट जारी किया जाएगा, इस रिजल्ट के बाद उन 4 लाख कैंडिडेटस का रिजल्ट प्रभावित होगा, जिन्हें पहले दो जवाब सही होने पर बोनस मार्क्स मिले थे अब उन सभी स्टूडेंट्स के 5 मार्क्स कम हो जाएंगे, जिससे टॉपर्स की रैंक और मार्क्स दोनों ही प्रभावित होंगे।
काउंसलिंग के बाद MBBS, MDS कोर्सेज में एडमिशन :
NEET UG की रैंक के आधार पर MBBS और BDS जैसे मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है। NTA ने 4 जून को NEET UG का रिजल्ट जारी किया था। 67 टॉपर्स सहित कुल 13.16 लाख स्टूडेंट्स ने मेडिकल एंट्रेस एग्जाम पास किया था। इसके बाद ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स का 23 जून को रीएग्जाम कराया गया था। इसके बाद रिजल्ट जारी होने के NEET UG टॉपर्स 67 से घटकर 61 हो गए थे।