NEET-UG 2024 Revised Result: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA जल्द जारी करेगी NEET UG का रिवाइज्ड रिजल्ट , ऐसे करें चेक
NEET-UG 2024 Revised Result: नीट परीक्षा (NEET-UG 2024) का रिवाइज्ड स्कोर कार्ड जारी होने वाला है। रिजल्ट को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 जुलाई को घोषणा की थी कि संशोधित परिणाम दो दिनों के भीतर जारी किए जाएंगे।अभ्यर्थी यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं
NEET-UG 2024 Revised Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने वाला है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद यह नीट का फाइनल परिणाम (NEET UG Final Result 2024) आने वाला है। यह रिवाइज्ड रिजल्ट 25 जुलाई को जारी होने की संभावना हैं।नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2024 के लिए संशोधित यानी रिवाइज्ड स्कोर कार्ड अभी तक जारी नहीं हुआ है. नीट पर सुप्रीम कोर्ट के फाइनल फैसले के बाद कैंडिडेट्स को स्कोर कार्ड का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि नए स्कोरकार्ड में कई छात्रों की रैंक घट या बढ़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनटीए आज फाइनल स्कोरकार्ड जारी कर सकता है।
NEET-UG 2024 Revised Result:आखिर क्यों जारी हो रहा है रिवाइज्ड स्कोरकार्ड
NEET-UG 2024 Revised Result: फीजिक्स के एक अस्पष्ट प्रश्न के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मेरिट लिस्ट में बदलाव की जरूरत पड़ी थी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 जुलाई को घोषणा की थी कि संशोधित परिणाम दो दिनों के भीतर जारी किए जाएंगे. दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से कोर्ट ने कहा है कि फिजिक्स के क्वेश्चन पेपर में आईआईटी दिल्ली की एक्सपर्ट टीम द्वारा बताए गए जवाब को ही सही मानने को कहा था और इसी के मुताबिक, चार लाख स्टूडेंट्स के रिजल्ट को रिवाइज करने का आदेश दिया है।
NEET-UG 2024 Revised Result: बदलेगी 4 लाख कैंडिडेट्स की रैंक
आईआईटी-दिल्ली ने पाया कि प्रश्न का सिर्फ एक ही विकल्प सही था, जबकि पहले एनटीए ने दो विकल्पों को सही माना था। यह खबर उन 4.2 लाख छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जिन्होंने यह परीक्षा दी थी, क्योंकि इससे उनकी रैंकिंग प्रभावित होगी। यह मामला तब उठा जब कई छात्रों ने शिकायत की कि फिजिक्स के एक प्रश्न के लिए एनसीईआरटी की अलग-अलग किताबों में दो अलग-अलग उत्तर दिए गए हैं। इसके बाद, सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका को लेकर आईआईटी-दिल्ली को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया। आईआईटी-दिल्ली ने अपनी जांच में पाया कि विवादित प्रश्न का सिर्फ एक ही विकल्प सही है।
NEET-UG 2024 Revised Result:16 हजार NEET छात्रों के एडमिशन पर असर:
NEET-UG 2024 Revised Result: इससे पहले एनटीए ने दोनों विकल्पों को सही मानते हुए छात्रों को नंबर दिए थे। लेकिन अब आईआईटी-दिल्ली की रिपोर्ट के बाद एनटीए को अपना मेरिट लिस्ट बदलना पड़ रहा है। जिन छात्रों ने गलत विकल्प चुना था, उनके पांच नंबर काट लिए जाएंगे। चार नंबर सही उत्तर के लिए और एक नंबर नेगेटिव मार्किंग के तौर पर।
इससे सबसे ज्यादा फर्क उन छात्रों पर पड़ेगा जो 50,000 से 1 लाख के बीच रैंक लाए हैं। ऐसा अनुमान है कि करीब 16,000 छात्रों को इस बदलाव की वजह से मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाएगा।
एनटीए के एक अधिकारी ने बताया, ‘पहले जहां 61 छात्रों ने टॉप किया था, वहीं अब नंबर कटने के बाद सिर्फ 17 छात्र ही टॉपर्स रह जाएंगे। अंकों में कटौती के बाद टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 हो जाएगी। हालांकि जिन 44 छात्रों को पहले 720 में 720 नंबर मिले थे, उन्हें अपनी रैंक में थोड़ा बहुत ही फर्क देखने को मिलेगा।’
Supreme Court order on No NEET Re-Exam
सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 की पुनः परीक्षा से इनकार कर दिया है, कहा कि हजारीबाग और पटना में हुई लीक के बावजूद ‘व्यवस्थित गड़बड़ी’ का कोई सबूत नहीं है। अदालत ने कहा कि 23.33 लाख छात्रों पर पुनः परीक्षा का बोझ अनुचित होगा और प्रवेश कार्यक्रम को प्रभावित करेगा।
How to check NEET UG Final Revised Result 2024:
NEET-UG 2024 Revised Result: नीट का अंतिम परिणाम ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट के नीट रिजल्ट पेज exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं।
- होम पेज पर, ‘संशोधित स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें’ लेबल वाले लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां पर निर्धारित जगह आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और ‘सब्मिट’ को क्लिक करें।
- इसके बाद आपका NEET UG संशोधित स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- अपने परिणाम को चेक करें, इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लें।
ये भी पढ़े – Kargil Vijay Diwas 2024 : कब और क्यों मनाया जाता है कारगिल दिवस ? जानिए इस दिन का महत्वपूर्ण इतिहास