PM करेंगे ‘मन की बात’ में बड़ा ऐलान, कुछ खास होगा 28 जुलाई को 112वां एडिशन
प्रधान मंत्री मोदी फिर से करेंगे ‘मन की बात’ जून से पहले लिया था चार महीने का ब्रेक, कल 28 जुलाई, 2024 को सुबह 11 बजे से शुरू होगा लाइव ‘मन की बात’ का 112th एडिशन।
PM के “मन की बात” कार्यक्रम से बड़ी खबर सामने आ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 112वें एपिसोड को संबोधित करने जा रहे है। मन की बात के प्रथम एपिसोड 3 अक्टूबर, 2014 के बाद से ही प्रधानमंत्री ने हमारे देशवासियों के साथ एक अनूठा जुड़ाव महसूस किया है, जिन्होंने उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी है तथा महीने-दर-महीने अपनी उपलब्धियों, खुशियों, चिंताओं और नए भारत के लिए अपने बहुमूल्य सुझावों को उनसे साझा किया है। नरेन्द्र मोदी हर महीने आकाशवाणी पर राष्ट्र को संबोधित करते हैं। एपिसोड पूरे होने पर देश-दुनिया से प्रतिक्रियाएं तेजी से आती है।
PM की मन की बात के 100वें एपिसोड के बाद कार्यक्रम को लेकर एक मैसेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें दावा किया जा रहा था। कि मन की बात के एक कार्यक्रम की लागत 8.3 करोड़ रुपये है। मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 23 भाषाओं और 29 बोलियों में होता है।
एक्स अकाउंट पर मन की बात ने किया पोस्ट :
मन की बात एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट जारी हुआ है जिसमें कार्यक्रम के प्रसारण की तिथि व समय 28 जुलाई 2024 प्रातः 11 बजे है। इसमें पीएम मोदी देश के निगरिकों के साथ-साथ अहम मुद्दों पर चर्चा करते हैं। और अनुमान लगाया जा रहा है की इस बार कार्यक्रम में पं मोदी कुछ बड़ी घोषणा भी कर सकते है।
जून स पहले लिया था 4 माह का गैप:
पीएम मोदी का ये कार्यक्रम आखिरी बार 25 फरवरी को प्रसारित किया गया था। इसके बाद लोकसभा चुनावों को देखते हुए इसे 4 महीनों के लिए रोक दिया गया था। पीएम ने अपने कार्यक्रम के 110वें एपिसोड में कहा था कि आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए अगले तीन महीनों तक मन की बात का प्रसारण नहीं किया जाएगा।
PM मोदी ने एक्स पर किया था आह्वान
पीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि चुनावों के कारण आए गैप के बाद #MannKiBaat वापस आ गया है! इस महीने का कार्यक्रम 30 जून को होगा। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि मैं आप सभी से कार्यक्रम को लेकर अपने विचार साझा करने का आह्वान करता हूं।
मन की बात / Mann Ki Baat
देखें लाइव.. Mann Ki Baathttps://pmonradio.nic.in
यह भी पढ़ें..IBPS सरकारी नौकरी : ग्रेजुएट्स करें तुरंत अप्लाई IBPS में 6128 पदों पर निकली भर्ती, 28 जुलाई को है लास्ट डेट