Jokes in Hindi: हंसा-हंसा कर चेहरे की रौनक बढ़ा देंगे ये मजेदार चुटकुले
मजेदार चटकुले: हंसना सेहत के लिए जरूरी है। विशेषज्ञों की माने तो हंसने से मानसिक तनाव दूर होता है। साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है। हम चाहते हैं कि हमारे पाठक अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय हंसी-ठिठोली के लिए निकालें। इसी वजह से हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी
चिक्की को दुखी देखकर पिंटू ने पूछा- क्यों टेंशन में हो?
चिक्की- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख दिए, अब उसे पहचान नहीं पा रही हूं
दोस्त – तेरी गर्लफ्रेंड ने वैलेंटाइन पर तुझसे ब्रेकअप क्यों किया?
पप्पू- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी, इसलिए..
दोस्त- चेन चांदी की थी क्या?
पप्पू- नहीं साइकिल की.
पोता: दादी आपने कौन-कौन से देश घूमे हैं?
दादी: अपना पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान…!
पोता: दादी अब कहां घूमना है?
पीछे से छोटा पोता बोला- कब्रिस्तान..!
डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी
डॉक्टर- तो खाने से इनकार कर देते
मरीज- जी, वही तो किया था…
टीचर (पिंटू से)- होमवर्क क्यों नहीं किया?
पिंटू- मैम, मैं जब पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई,
टीचर- तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं की पढ़ाई?
पिंटू- बाद में मैंनें इस डर से पढ़ने नही बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर से लाइट न चली जाए.
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों से लिए गए हैं।
लोगों को हंसाना ही हमारा लक्ष्य है। हम किसी की जाति, धर्म, पंथ, नस्ल या लिंग के
कारण उसका उपहास या अपमान नहीं करना चाहते हैं।