fbpx
Life StyleNationस्वास्थ्य

Himachal Cloudburst :3 जगह बादल फटे, 2 मौतें, 51 लापता, मंडी की 5 मंजिला बिल्डिंग सहित घर-स्कूल और बिजलीघर बहे

Cloudburst शिमला के रामपुर इलाके के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फट गया। इससे तबाही देखने को मिली है। वहीं कुल्लू और मंडी में बादल फटा है। हिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर इलाके के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फट गया। बादल फटने की घटना के बाद 36 लोग लापता हो गए। हिमाचल प्रदेश में बीती रात भारी बारिश के बाद 3 जगह बादल फटने की खबर आई है। कुल्लू, मंडी और रामपुर में बारिश से भारी तबाही हुई है। पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से मलाणा में पावर प्रोजेक्ट 1 का डैम टूट गया।

रामपुर के समेज खड्ड में बादल फटने के बाद समेज गांव के कई घर बह गए। अब तक 2 लोगों के शव मिल चुके हैं, जबकि 51 लोग लापता हैं। इनकी खोज और रेस्क्यू में SDRF और NDRF की टीमें जुट गई हैं।

उत्तराखंड में केदारनाथ और टिहरी गढ़वाल के घनसाली में भी बुधवार रात बादल फटे। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। एक शख्स घायल है।केदारनाथ यात्रा रूट पर 30 मीटर की सड़क टूटकर मंदाकिनी में समा गई। यहां 200 से ज्यादा लोग फंसे हैं। फिलहाल यात्रा रोकी गई है।

धर्मशाला में भारी बारिश, स्कूलों में 2 दिन की छुट्‌टी

Cloudburst :धर्मशाला जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले चार-पांच दिन तक बारिश जारी रहेगी। कुल्लू में कलेक्टर तोरुल एस रवीश ने भारी बारिश के बाद सभी शिक्षण संस्थानों में 1 और 2 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी है।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के रामपुर में समेज खड्ड में खोज और बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की।

Cloudburst :दिल्ली-कर्नाटक में स्कूलों की छुट्‌टी

बारिश के रेड अलर्ट के चलते देर रात को दिल्ली और कर्नाटक के कुछ जिलों में आज गुरुवार के लिए स्कूल-कॉलेजों में छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार (1 अगस्त) को 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कर्नाटक में ऑरेंज अलर्ट के चलते आज स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है।

पंचकूला-हरिद्वार नेशनल हाईवे हरियाणा में धंसा

हरियाणा के यमुनानगर में बारिश के बाद पंचकूला-हरिद्वार नेशनल हाईवे गांव मंडेबर के पास धंस गया। यहां से गुजर रहा एक ट्रक गड्ढे में जा घुसा। ड्राइवर बच गया है।गुरुग्राम में जलभराव हुआ है। बीती रात यहां इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के बाद बारिश के दौरान पेड़ गिर गया। उससे टकराकर हाइटेंशन तार टूटकर नीचे पानी में गिर गया। इससे पानी से गुजर रहे 3 लोगों की करंट से मौत हो गई।

संसद और सुप्रीम कोर्ट में भी पानी भरा

Cloudburst :संसद, सुप्रीम कोर्ट, एम्स, लुटियंस दिल्ली, भारत मंडपम, इंडिया गेट-रिंग रोड टनल, प्रगति मैदान पानी में डूबे रहे। कई पेड़ धराशायी हुए। रोज 20 मिनट में पूरे होने वाले सफर में 4:30 घंटे से ज्यादा लगे।

खराब मौसम के चलते शाम 7:30 से 8 बजे के बीच 10 फ्लाइट डायवर्ट की गईं। 8 जयपुर भेजी गईं, 2 को लखनऊ भेजा गया। मौसम विभाग ने दिल्ली अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

कई इलाकों में पानी भरने के कारण LG ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है। नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक इमारत ढह गई। दिल्ली मयूर विहार फेज थ्री में एक महिला और बच्चा नाले में बहे। तीन दिन पहले बेसमेंट में पानी भरने से चर्चा में आए ओल्ड राजेंद्र नगर में फिर पानी भर गया।
उत्तराखंड में मंदाकनी के उफनने के बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मची
बादल फटने के बाद मंदाकिनी के उफनने से गौरीकुंड से सोनप्रयाग तक की सड़कों पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मंदाकिनी का जलस्तर बढ़ता देख सोनप्रयाग और गौरीकुंड के होटल खाली करा लिए गए। रुद्रप्रयाग के DM सौरभ गहरवार के मुताबिक यात्रा रोक दी गई है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है।

Cloudburst :केरल में लैंडस्लाइड में 249 मौतें, 240 लापता

केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से सोमवार (29 जुलाई) देर रात 4 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुई। रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच हुए लैंडस्लाइड में 4 गांव बह गए। अब तक 249 लोगों की मौत हो चुकी है। 131 अस्पताल में हैं, जबकि 240 लोगों के लापता होने की खबर है। रेस्क्यू के लिए आर्मी, एयरफोर्स, SDRF और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें ………Guest Teacher; शुरू हुई 79 हजार पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster