fbpx
टॉप ट्रेंडिंग न्यूज़

Zomato ने लॉन्च किया नया App: सिनेमा से शॉपिंग तक बिजनेस बढ़ाएगी जोमैटो, जानें इस एप के बारे में

Zomato District App: जोमैटो पारंपरिक फूड डिलीवरी बिजनेस से और अपने कारोबार का विस्तार करना चाहती है. नया ऐप उन्हीं प्रयासों में से एक है।

Zomato Launch New App: फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो ने अपने कारोबार का विस्तार करने की योजना तैयार की है, Zomato अब अपने यूजर्स के लिए एक नया ऐप ला रहा है। इस ऐप की मदद से आप बहुत सारे कामों को घर बैठे-बैठे ही पूरा कर सकते हैं, इस ऐप के माध्यम से जोमैटो सिनेमा से लेकर शॉपिंग तक अपने दायरे का विस्तार करेगी।

अभी आपको इन कामों को करने के लिए बड़ी-बड़ी लाइनों में लगना पड़ता है। इस ऐप के आ जाने के बाद आपको इन लाइनों से छुटकारा मिलने वाला है।

जोमैटो के इस नए ऐप का नाम “डिस्ट्रिक्ट” है। ये ऐप सिर्फ़ रेस्टोरेंट ही नहीं, बल्कि घर से बाहर निकलने के हर तरह के काम के लिए होगा।

Zomato Launch New App: District app

नए App से देगी ये सेवाएं

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस नए ऐप का यूज आप फिल्म देखने, इवेंट्स में जाने, शॉपिंग करने और बहुत सारे कामों के लिए कर सकते हैं।

जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल का कहना है कि आज zomato और Blinkit हमारे दो बड़े बिज़नेस हैं जो लोगों की घर पर रहने की ज़रूरतें पूरी करते हैं, लेकिन, जोमैटो का एक और बड़ा बिज़नेस है जो हमारे पास भारत के सबसे बड़े ‘बाहर जाने’ वाले व्यवसायों में से एक भी है।सीईओ गोयल का कहना है कि उनकी कंपनी डिस्ट्रिक्ट ऐप के माध्यम से लाइफस्टाइल सेगमेंट में उतर रही है और ग्राहकों को शॉपिंग से लेकर स्टेकेशन जैसी सेवाएं ऑफर करने वाली है।

  • खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट ढूंढना: ये तो जोमैटो का पुराना काम है!
  • फ़िल्म टिकट बुक करना: जोमैटो अब बुक माय शो को टक्कर देगा, जो आज भारत में फिल्म टिकट बुकिंग का सबसे बड़ा नाम है।
  • खेलों के लिए टिकट बुक करना: क्रिकेट, फ़ुटबॉल या किसी भी खेल के लिए टिकट जोमैटो ऐप से ही बुक कर सकेंगे।
  • लाइव परफ़ॉर्मेंस देखने जाना: कन्सर्ट, नाटक, या किसी भी लाइव शो के लिए टिकट जोमैटो से ही बुक कर सकेंगे।
  • खरीददारी करना: अब आपको शॉपिंग के लिए अलग-अलग ऐप्स की ज़रूरत नहीं होगी, जोमैटो ऐप से ही शॉपिंग कर सकेंगे।
  • छुट्टियां मनाने के लिए जगह ढूंढना: होटल बुक करना, टूर बुक करना, सब कुछ जोमैटो ऐप से ही कर सकेंगे.

कब होगा ऐप का रोल-आउट?

जोमैटो ने अभी नए ऐप को रोल-आउट नहीं किया है. अभी कंपनी ने नए ऐप को रोल-आउट करने की आधिकारिक तारीख के बारे में भी नहीं बताया है. हालांकि एक बात साफ है कि कंपनी लाइफस्टाइल सेगमेंट में आक्रामक तरीके से अपने कारोबार का विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है।

10 फीसदी उछल गया शेयर

नए ऐप और कारोबार विस्तार की योजनाओं का असर जोमैटो के शेयर पर भी दिख रहा है, आज इसके शेयरों के भाव 10 फीसदी से ज्यादा उछल चुके हैं, शुक्रवार को दोपहर 12:45 बजे इसका शेयर 10.53 फीसदी उछलकर 258.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

ये भी पढ़े –Amazon Great Freedom Festival Sale: Amazon पर इस दिन से शुरू हो रही Sale, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 80% की छूट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster