fbpx
Life StyleTravelउत्तरप्रदेशझारखण्डटॉप ट्रेंडिंग न्यूज़बिहारमध्यप्रदेश

Indian Railways Reservation : समय रहते करवा ले वेटिंग टिकट कैंसिल, नहीं तो जनरल कोच में करना पड़ेगा सफर

Indian Railways रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए ट्रेनों में सीटों के रिजर्वेशन के लिए वेटिंग 100 के ऊपर पहुंच चुकी है। इधर रेलवे के नए आदेश के अनुसार अब वेटिंग टिकट वाले रिजर्वेशन कोच में सवार नहीं हो पाएंगे। ऐसे में उन्हें जनरल कोच में ही सफर करना होगा। रिजर्वेशन कोच में बिना कन्फर्म टिकट के मिलने पर जुर्माना भी लगेगा।

Indian Railways

रायपुर। Indian Railways त्योहारी सीजन के चलते रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनें पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं। खास तौर पर 19 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली और महाराष्ट्र की ओर जाने वाली ट्रेनों में लोगों ने एक महीने पहले ही बुकिंग करा ली है।

बता दें कि, इसकी वजह से प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 से 200 के बीच तक पहुंच चुकी है। त्योहारी सीजन में रेलवे रिजर्वेशन काउंटरों से 150 से 200 तक वेटिंग टिकट जारी होते हैं। रेलवे प्रतिबंध लगाने की बजाय जुर्माना वसूलने पर ज्यादा जोर दे रहा है।

टिकट चेकिंग सिस्टम ऑनलाइन फॉर्मेट में हुए चेंजेस

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, वेटिंग रिजर्वेशन टिकट वाले यात्रियों को केवल जनरल कोच में यात्रा करने की अनुमति है, क्योंकि टिकट चेकिंग सिस्टम ऑनलाइन फॉर्मेट में बदलाव आ गया है। Indian Railways इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वेटिंग टिकट रद्द कर दें, वरना उन्हें जनरल कोच में यात्रा करनी होगी। इस नई व्यवस्था से हजारों यात्रियों को काफी असुविधा होने की आशंका है।

रेलवे काउंटर से प्राप्त आरक्षण टिकट यदि वेटिंग लिस्ट में है तो रेलवे स्लीपर कोच में यात्रा की अनुमति नहीं देगा। इसके बजाय सीधे जुर्माना लगाएगा, क्योंकि रेलवे प्रशासन अब इस बात पर विशेष ध्यान दे रहा है कि कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। रेलवे प्रशासन ने यह व्यवस्था सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में लागू कर दी है।

Indian Railways जितनी सीट, उतने टिकट जारी करने का सिस्टम फेल

रेलवे की आरक्षण टिकट जारी करने की प्रणाली ट्रेनों में उपलब्ध बर्थों की संख्या के अनुरूप आरक्षण टिकट जारी करने में पूरी तरह विफल रही है। इससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है, क्योंकि प्रत्येक ट्रेन में 150 से 200 वेटिंग आरक्षण टिकट जारी हो रहे हैं। इसमें 20 से 25 टिकट कन्फर्म करवाना बेहद मुश्किल है और वह भी तभी जब कोई दूसरा यात्री अपना टिकट कैंसिल करा दे। ऐसे में जब जरूरी काम होता है और इधर-उधर जगह उपलब्ध होती है तो यात्री बैठकर अपनी यात्रा पूरी करते हैं।

Indian Railways रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि वेटिंग रिजर्वेशन टिकट वाले यात्री जनरल कोच में ही सफर कर सकते हैं, क्योंकि टिकट चेकिंग का सिस्टम ऑनलाइन हो गया है। लिहाजा यात्री वेटिंग टिकट कैंसल कराएं, वरना उन्हें जनरल कोच में सफर करना होगा। रेलवे के सिस्टम से अब हजारों यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

यदि रेलवे काउंटरों से लिया रिजर्वेशन टिकट वेटिंग में है, तब भी रेलवे स्लीपर कोच में सफर नहीं करने देगा, बल्कि सीधे जुर्माना वसूलेगा, क्योंकि कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इस बात पर रेलवे प्रशासन अब खासा ध्यान दे रहा है। यह सिस्टम रेलवे प्रशासन ने सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में लागू कर दिया है।

Indian Railways कैंसल की गई पुरी-अजमेर एक्सप्रेस अब पटरी पर दौड़ लगाएगी

राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन ( Indian Railways )से जोड़ने प्री-नान इंटरलॉकिंग  का काम चार से 13 अगस्त तक और नान इंटरलॉकिंग का काम 14 से 19 अगस्त तक चलेगा।

इसके चलते कैंसल की गई ट्रेन पूरी-अजमेर एक्सप्रेस पांच और आठ अगस्त को पुन: नियमित समय सारणी के अनुसार पटरी पर दौड़ेगी। इसी तरह से छह, आठ व 13 अगस्त को ट्रेन नंबर 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस का परिचालन होगा।

वहीं आठ अगस्त को विशाखापटनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाडा-नागपुर-निजामुद्दीन होकर चलेगी, जबकि नौ अगस्त को ट्रेन नंबर 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निजामुद्दीन-नागपुर-विजयवाडा-विशाखापटनम होकर चलेगी।

छह, आठ और 13 अगस्त को अजमेर से छूटने वाली ट्रेन नंबर 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस को अजमेर से आठ घंटे देरी से रवाना होगी।

यह भी पढ़ें ……Goverment Job : मप्र में सब इंजीनियर सहित 283 पदों पर निकली भर्ती ,जानें आयु सीमा पात्रता और डिटेल्स, आज से आवेदन शुरू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster