Bhopal में 12 लाख रुपए की लूट, शराब कारोबारी के दफ्तर में मैनेजर को कट्टा दिखा उड़ाया नोटों से भरा बैग
Bhopal. भोपाल में शराब कारोबारी के दफ्तर में घुसकर दो बदमाश 12 लाख रुपए से भरा नोटों का बैग लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने वारदात को बुधवार सुबह अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए शहर में नाकेबंदी की है।
गोविंदुपरा पुलिस ने बताया कि रचना टॉवर (Bhopal) में आरएस प्रीमियम ब्रांड की शराब बनाने वाली कंपनी का दफ्तर फर्स्ट फ्लोर स्थित फ्लैट में संचालित है। बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे दो हथियारबंद बदमाश शराब कंपनी के दफ्तर पहुंचे। शराब कंपनी के संचालकों ने यहां फ्लैट में दफ्तर बनाया हुआ है। बदमाशों ने पहले फ्लैट के गेट को खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर शराब कंपनी के कर्मचारी वीरेंद्र गुप्ता के नाम से आवाज लगाई। इस पर 63 वर्षीय श्याम सुंदर जायसवाल ने फ्लैट का गेट खोला, तो बदमाशों ने वीरेंद्र गुप्ता के बारे में पूछा। इस पर श्याम सुंदर ने दोनों को दफ्तर में अंदर बिठा लिया। श्याम सुंदर शराब कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत है।
Bhopal बदमाशों ने मांगा पानी … मुड़ते ही अड़ाया कट्टा
फ्लैट में संचालित दफ्तर में दाखिल होने के बाद बदमाशों ने मैनेजर श्याम सुंदर से पानी मांगा। इस पर श्याम सुंदर जब पानी लेने जाने के लिए मुड़े, तभी बदमाशों ने कट्टा अड़ा दिया। साथ ही दफ्तर में रखे कैश के बारे में पूछा। इस पर श्याम सुंदर बदमाशों को फर्स्ट फ्लोर पर स्थित फ्लैट के फर्स्ट फ्लोर पर ले गए। यहां रखा नोटों से भरा बैग मैनेजर श्याम सुंदर ने बदमाशों को दे दिया। इस बैग में करीब 12 लाख रुपए थे, जिन्हे लेकर बदमाश बदमाश भाग गए।
शराब कंपनी के तीन कर्मचारी फ्लैट में सोते रहे …
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया, उस वक्त फ्लैट में मैनेजर श्याम सुंदर सहित चार कर्मचारी थे। श्याम सुंदर गेट खोलने कमरे में सो रहे दूसरे कर्मचारियों को बताए बिना ही चले गए थे। इसके चलते वारदात के दौरान फ्लैट में मौजूद तीनों कर्मचारी दूसरे कमरे में सोते रहे। तीनों कर्मचारियों को घटना के बाद दफ्तर में लूट की जानकारी मिली।