fbpx
जबलपुरमध्यप्रदेश

Cyber Fraud in MP: साइबर ठगों के निशाने पर MP के IAS अफसर, जबलपुर कलेक्टर के नाम से मांग लिए 25000 रुपए

Cyber Fraud in MP: कलेक्टर ने बताया कि अज्ञात नंबर से उनकी प्रोफाइल पिक लगाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है, उन्होंने स्पष्ट किया कि इन नंबरों का कलेक्टर जबलपुर से कोई संबंध नहीं है और ये पूरी तरह से फर्जी है।

Cyber Fraud in MP: मध्य प्रदेश के कलेक्टर (आईएएस अफसर) साइबर ठगों के निशाने पर हैं। ताजा मामला जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और धार कलेक्टर प्रियंक श्रीवास्तव का है। दोनों कलेक्टर ने साइबर सेल से मामले की शिकायत की है।
दोनों जिलों के कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि ऐसे फर्जी संदेशों को नजरअंदाज करें और तत्काल ब्लॉक कर दें। जबलपुर कलेक्टर का पहले भी फैसबुक अकाउंट हैक हो चुका है। बीते दिनों में सिवनी, उमरिया, शहडोल और शिवपुरी के कलेक्टरों के नाम पर साइबर ठगों ने ठगी को अंजाम देने की कोशिश की है। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नाम से भी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने की कोशिश की गई थी।


साइबर ठगों से आम नागरिक ही नहीं, बड़े-बड़े अफसर भी परेशान हैं. साइबर ठगों ने अब जबलपुर कलेक्टर को भी नहीं छोड़ा। दरअसल, कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना की प्रोफाइल पिक का इस्तेमाल कर अज्ञात नंबर से साइबर ठग कलेक्टर बनकर आम लोगों से बात कर रहे हैं और हाल-चाल जानकर अपने झांसे में ले रहे हैं, इसकी जानकारी होने पर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने स्क्रीनशॉट जारी कर दी है।

Cyber Fraud in MP: आखिर क्या है स्क्रीनशॉट में…

धार कलेक्टर के नाम से किए गए मैसेज।


फर्जी नंबर के माध्यम से साइबर ठग आम नागरिक को मैसेज करते हैं और लिखते हैं… Hello, How are you doing, Where are you at the moment…. मतलब साफ है साइबर ठग इंग्लिश लैंग्वेज का उपयोग कर रहे हैं और नमस्कार… आप क्या कर रहे हैं….. इस वक्त आप कहां पर हैं…. इस तरीके से आम नागरिकों से फर्जी नंबर जनरेट कर व्हाट्सएप में बात कर रहे हैं। वहीं, जैसे ही इसकी भनक जबलपुर कलेक्टर को लगी. उन्होंने ऐसे मैसेजों को नजरअंदाज कर ब्लॉक करने की नसीहत दी है।

ऐसी ठगी को दिया अंजाम

  • ठगों ने +9989542 229570 वाट्सऐप नंबर पर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना की फोटो लगाई।
  • WhatsApp नंबर से कलेक्टर के कई रिश्तेदारों को मैसेज किया।
  • मैसेज में लिखा है कि मैं जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना बोल रहा हूं। पहचान गए होंगे मुझे आप। मुझे अचानक ही 25000 की जरूरत पड़ गई है। क्या? आप मेरी मदद कर देंगे।
  • कलेक्टर के एक रिश्तेदार ने झांसे में UPI के जरिए 25000 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए।

PWD मंत्री राकेश सिंह भी हुए थे शिकार


कुछ दिन पहले ही साइबर ठगों ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया था। हैकर्स ने इस अकाउंट का दुरुपयोग कर लोगों से पैसे मांगना शुरू कर दिया था। इसकी जानकारी मंत्री राकेश सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक और X पर दी थी। लोगों को सतर्क रहने की अपील की थी, उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़े –Rachna Tower लूट मामले में पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए रखा 30 हज़ार रुपये का इनाम, लोकल बदमाशों से भी पूछताछ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster