ALERT ! फेस्टिव सीजन में ऑफर का लालच लगा सकता है चूना, मत करना ये गलती वरना अकाउंट हो सकता है खाली
ALERT : त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को साइबर ठगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस समय की भारी छूट और आकर्षक ऑफर्स के चलते ठगों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। रायपुर साइबर पुलिस ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे फर्जी ऑफर्स और लिंक से बचें और सतर्क रहें।
रायपुर। त्योहारी सीजन में आफर देखकर लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं। अगर आप भी कर रहे हैं तो सावधान(ALERT) हो जाइए। यह सीजन साइबर ठगों के लिए भी त्योहार की तरह है। ठगों के ऑफर के जाल में फंसे तो कंगाल को जाएंगे। मोबाइल फोन या ई-मेल पर आने वाले ऑफर के लिंक की पड़ताल करने के बाद ही उसे खोलें।
इन दिनों राखी और 15 अगस्त पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर जमकर ऑफर चल रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर लुभावने ऑफरों की भरमार है। ऑफरों के बहाने फर्जी लिंक भी इंटरनेट मीडिया पर ठग भेजते हैं। इन पर क्लिक करने से आपका खाता खाली हो सकता है।भारी डिस्काउंट, नो-ईएमआई, सस्ते दाम पर होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग और ऑनलाइन सामान की खरीद के बहाने साइबर ठग आपको झांसे में ले सकते हैं। इसी मौके का फायदा साइबर ठग उठाते हैं। इसके लिए रायपुर साइबर पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है।
ALERT ठग नामी कंपनियों की नकल वाली वेबसाइट्स बनाकर देते हैं धोखा:
नामी शापिंग कंपनी की डमी वेबसाइट बनाकर: ठग नामी शॉपिंग कंपनी की डमी वेबसाइट तैयार करते हैं। विज्ञापन इंटरनेट मीडिया पर डालते हैं। सस्ते के चक्कर में लोग वेबसाइट पर जाते हैं, क्योंकि वेबसाइट नामी कंपनी का है, इसलिए इतना शक नहीं करते।
अपनी वेबसाइट बनाकर: वेबसाइट बनाने में ज्यादा खर्च नहीं आता। ऐसे में ठग नकली शॉपिंग वेबसाइट बनाकर भी जालसाजी करते हैं। इस वेबसाइट पर वे सामान लिस्ट करते हैं और कम रेट में बेचने का दावा करते हैं। ऐसे प्राडक्ट की क्वालिटी काफी खराब होती है।
इंटरनेट मीडिया पर शॉपिंग पेज बनाकर: ठग फेसबुक, एक्स (पहले ट्विटर) और इंस्टाग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर एक शॉपिंग पेज बनाते हैं। इसके बाद उस पेज पर अलग-अलग प्रोडक्ट का विज्ञापन देते हैं, जिसे बहुत कम दाम में बेचने का दावा किया जाता है।
ऑफलाइन आफर से भी ठगी: आजकल ऑफलाइन भी सस्ते आफर का झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा है। कई बार आपने इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन देखा होगा कि यह कंपनी बहुत बड़ी थी, लेकिन किसी वजह से कंपनी को सस्ते में सामान बेचकर जाना पड़ रहा है।
ALERT : इस तरह की ठगी से कैसे बचे
1. वेबसाइट एड्रेस की करें जांच: शॉपिंग वेबसाइट के URL और उसके SSL सर्टिफिकेट की पुष्टि करें।
2. पेमेंट का चुनें विकल्प: महंगे प्रोडक्ट्स की खरीदारी के लिए ‘कैश ऑन डिलीवरी’ का विकल्प चुनें।
3. अज्ञात लिंक: ईमेल या एसएमएस में आए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच करें।
4. सोशल मीडिया सावधानी: सोशल मीडिया पेज के विज्ञापनों और ऑफर्स की पुष्टि करें और कमेंट्स पढ़ें।
यह भी पढ़ें…..Hindenburg: की नई रिपोर्ट में SEBI चीफ पर आरोप, माधबी बुच की उसी विदेशी फंड में हिस्सेदारी, जिसमें अडाणी का निवेश