दिग्विजय के बेटे विधायक जयवर्धन सिंह के बंगले पर हुई चोरी | Bhopal News
पूर्व सीएम दिग्विजय के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के चार इमली स्थित बंगले पर चोरी हो गई है। शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। (Bhopal News)
बदमाश यहां से नकदी और जेवरात ले कर भागे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस एक शख्स से पूछताछ कर रही है। इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बाकायदा सोशल मीडिया पर तस्वीर भी जारी की है।(Bhopal News)
सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध
हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने कहा कि ये घटना दो दिन पहले की है। जानकारी लगते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी। फोरेंसिक साइंस लैब की टीम भी वहां पहुंची। टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी लिए। कुछ सीसीटीवी फुटेज हमारे पास हैं। उनके आधार पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए हैं। उनकी पहचान की जा रही है।
पुलिस के मुताबिकअभी किसी को हिरासत में नहीं लिया है, लेकिन संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी। यह चोरी पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के ऑफिस में हुई है। टीआई ने महज 12 हजार कैश चोरी जाने की पुष्टि की है। इसके अलावा और कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
दिग्विजय बोले- थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा
विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के बंगले पर चोरी की वारदात के बाद (Bhopal News) दिग्विजय सिंह ने सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने ये ट्वीट किया –
CBI दफ्तर के करीब है जयवर्धन सिंह का बंगला(Bhopal News)
राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह चार इमली स्थित डी-21 बंगले में रहते हैं। उनका सरकारी बंगला सीबीआई दफ्तर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के बाद पुलिस की गश्ती पर सवाल उठे
चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस की गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जिस इलाके में चोरी हुई है, यहां पर मंत्रियों से लेकर कई बड़े अधिकारी रहते हैं और शहर के सबसे ज्यादा वीवीआईपी इलाकों में चार इमली क्षेत्र गिना जाता है।(Bhopal News)
क्या कहना है पुलिस का
आपको बता दें पूरा मामला पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के चार इमली स्थित शासकीय आवास पर चोरी का है। इस मामले में हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये घटना मंगलवार की है।(Bhopal News)
हमें जानकारी लगी थी तो हमारी टीम मौक़े पर भी पहुँची थी । इसके बाद FSL की टीम भी वहाँ पहुँची जिसके बाद फिंगरप्रिंट भी लिए गए हैं। हालांकि कुछ CCTV फ़ुटेज भी हमारे पास हैं। जिनके आधार पर कुछ संदिग्ध लोग हैं जिनकी पहचान की जा रही है। फ़िलहाल अभी हमने किसी को हिरासत में नहीं लिया है, लेकिन संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी।
क्या कहना है स्टाफ का
मौके पर पहुंची बंसल न्यूज की टीम को स्टाफ कर्मचारी ने बताया कि घटना स्थल से कुछ नगदी के साथ चांदी का कलश चोरी हुआ है। जबकि पुलिस के अनुसार आफिस से 12 हजार की नगदी चोरी होना बताया जा रहा है।(Bhopal News)
कार्यालय के पास हुई चोरी
उनका एक कार्यालय हैं। वहाँ से चोरी हुई है। जानकारी के अनुसार 12 से हज़ार रुपये कैश की चोरी हुई है। हालांकि इसके अलावा और कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है।(Bhopal News)