Fraud : गुना जिले के मृगवास इलाके ने शिक्षा विभाग के एक अकाउंटेंट को बांधकर मारपीट का मामला सामने आया है। अकाउंटेंट ने तीन बेरोजगार युवकों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 50-50 हजार रुपए लिए थे। नौकरी नहीं लगी तो तीनों ने रुपए वापस मांगे। उसने तीनों को कुछ राशि वापस पर कर दी। लेकिन, बाकी की रकम देने में आनाकानी करने लगा तो रुपए देने वालों ने उसे बंधक बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी एक्टिव हुई है और मामले की जांच कर रही है।
पूरा घटनाक्रम 1 सितंबर का है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मृगवास में अकाउंटेंट अजय शर्मा ड्यूटी पर आए थे। सुबह 11 बजे के करीब वे स्कूल के पास बनी पुलिया पर किसी से बात करने गए। इसी दौरान सुनील अहिरवार और रवि अहिरवार नाम के दो युवक बाइक से आए। उन्होंने अकाउंटेंट अजय के पास बाइक रोकी। कुछ बातचीत करने के बाद अजय को बाइक के बीच में बिठाकर अपने गांव बाकन्या ले गए। यहां उन्हे टपरिया में रस्सी से बांध दिया।
क्या है पूरा मामला ?
Fraud : करीब एक साल पहले मृगवास इलाके में कुछ स्कूलों में चौकीदार की नियुक्ति होनी थी। तीन स्कूलों में पोस्टिंग के लिए कुछ लोगों ने मृगवास के स्कूल में पदस्थ अकाउंटेंट अजय शर्मा से बात की। अजय ने तीन लोगों को नौकरी का आश्वासन दिया और उनसे 50-50 हजार रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद नई नियुक्ति पर रोक लग गई ।
इसके बाद रुपए देने वालों ने वापस मांगना शुरू कर दिया। Fraud Alert: अकाउंटेंट ने डेढ़ लाख में से 67 हजार वापस भी कर दिए। बाकी 83 हजार देना थे। जब पैसे देने वाले उससे मांगते वो आनाकानी करते हुए टालने लगा। कभी कहता दे दूंगा, कभी कहता सैलरी आने पर दे दूंगा। इस बार जैसे ही 30 अगस्त को सैलरी उसके खाते में आई रुपए देने वाले उसे उठा ले गए और बंधक बना लिया।
बताया जा रहा है कि जिस सुनील अहिरवार और रवि अहिरवार बाइक पर अकाउंटटेंट को लेकर गए थे। उनसे ही रुपए लिए गए हैं।
Fraud Alert: शाम को सात बजे साला छुड़ाकर लाया
अजय जब शाम को घर नहीं पहुंचे तो परिजन ने उनकी तलाश शुरू की। स्कूल के आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बताया कि दो युवक अजय बकन्या गांव की तरफ लेकर गए हैं। अजय के साले समंदर अपने कुछ परिचतों के साथ बकन्या गांव पहुंचे। रुपए देने वालों युवकों से उन्होंने खुद रुपए वापस दिलाने का वादा किया। इसके बाद युवकों ने शाम करीब सात बजे अकाउंटेंट अजय को छोड़ दिया।
शिकायत मिलेगी तो होगी कार्रवाई
अकाउंटेंट के रुपए लिए जाने और बंधक बनाए जाने का मामला सामने आने के बाद बीईओ नाथू सिंह भील का कहना है कि अभी मामला संज्ञान में नहीं आया है। कोई शिकायत आती है तो नियमानुसार कार्यवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें……https://breakingnewswala.com/west-bengal-anti-rape-bill-pass/22146/