fbpx
टॉप ट्रेंडिंग न्यूज़

Police Recruitment Exam : SAF ग्राउंड ट्रायल पर ग्वालियर-चंबल के युवाओं ने दिखाया दम, शुरु होंगे 23 सितंबर से फिजिकल टेस्ट

मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा (Police Recruitment Exam) का फिजिकल 23 सितंबर से प्रदेश के 10 सेंटर पर एक साथ होगा। ग्वालियर के अलावा यह फिजिकल टेस्ट मुरैना, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, सागर, उज्जैन, रीवा, बालाघाट, रतलाम में होने जा रहा है। पुलिस आरक्षक भर्ती शारीरिक परीक्षा से पहले मंगलवार को हुए ट्रायल में ग्वालियर के एसएएफ ग्राउंड पर ग्वालियर-चंबल के युवाओं ने दम खम दिखाया है।

सामान्य वर्ग से भिंड के अभ्यर्थी महेन्द्र सिंह भदौरिया ने फिजिकल टेस्ट प्रैक्टिस में सभी को पीछे छोड़ दिया, तो एससी एसटी वर्ग से विशाल सिंह अव्वल रहे हैं। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के सेकंड राउंड फिजिकल टेस्ट के लिए एसएएफ मैदान पर तैयारियां जोरों पर हैं। यहां आम लोगों का प्रवेश अब प्रतिबंधित है। (Police Recruitment Exam)

पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का फिजिकल एग्जाम (Police Recruitment Exam) एसएएफ ग्राउंड पर 23 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसके चलते SAF के पीटी ऊषा ग्राउंड पर आम लोगों की एंट्री बंद कर दी है। 23 सितंबर से पहले ग्राउंड को फिजिकल परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवाराें को 800 मीटर दौड़, 19 फीट लंबी कूद, 28 फीट गोला फेंक पर शत प्रतिशत नंबर मिलेंगे और भर्ती की संभावना बढ़ जाएगी।

ग्वालियर के एसएएफ मैदान पर फिजिकल की ट्रेनिंग ले रहे उम्मीदवार व उनके कोच दिन रात मेहनत कर रहे हैं। लगातार भर्ती की तरह फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है। मंगलवार (तीन सितंबर) को पूरे प्रदेश के युवाओं का ट्रायल वीनस फिजिकल एकेडमी नंदू उर्फ नरेन्द्र सिंह परिहार ने रखा था। जिसमें ग्वालियर-चंबल अंचल के युवा दम खम व जोश से बाजी मार रहे हैं।

एक ही ग्राउंड पर तीन मैदान तैयार कराए जा रहे

फिजिकल परीक्षा के लिए तीन ग्राउंड तैयार किए जा रहे हैं। इसमें दौड़ के साथ ही लॉग जंप, गोला फेंक और फिजिकल माप के लिए अलग-अलग मैदान तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें फिजिकल के 100 नंबर पाने के लिए युवा दम लगा देंगे। बताया गया है कि परीक्षा दो पालियों में होगी, जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी ना हो। (Police Recruitment Exam)

दस्तावेज जांच के लिए अलग से टीम

परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के दस्तावेज जांच के लिए अलग से टीम लगेगी, जिससे कोई भी फर्जी परीक्षार्थी प्रवेश ना कर सके (Police Recruitment Exam)। सुरक्षा की दृष्टि से भर्ती के दौरान तीन पॉइंट पर दस्तावेज की जांच की जाएगी, जिससे फर्जीवाड़े की संभावना न रहे।

ट्रायल में ग्वालियर-चंबल के चीतों ने दिखाया कमाल

वीनस फिजिकल एकेडमी के कोच नंदू उर्फ नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि तीन सितंबर को उन्होंने प्रदेश के युवाओं के लिए फिजिकल (Police Recruitment Exam) का ट्रायल रखा था। पहले वह अपनी एकेडमी के लिए यह ट्रायल करना चाह रहे थे, लेकिन बाद में पूरे प्रदेश के युवाओ के लिए इस रखा गया। इसमें ग्वालियर-चंबल के चीतों ने भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

कोच नंदू परिहार का कहना है कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा के नंबर जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसलिए यह अच्छा मौका है कि फिजिकल में मेहनत कर ज्यादा से ज्यादा नंबर अर्जित कर अपना सिलेक्शन का दावा मजबूत करें। (Police Recruitment Exam)

(Police Recruitment Exam)

अभ्यर्थियों को भर्ती से पहले उनका आंकलन कराने हुआ ट्रायल

ग्वालियर निगम एथलेटिक्स संघ के सचिव व कोच शिवम सिंह भदौरिया ने बताया कि यह ट्रायल कराने का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट (Police Recruitment Exam) में उनकी क्षमताओं का आंकलन कराना है। यह पूरे प्रदेश के लिए थी आज इसमें 464 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इससे युवाओं को अपनी तैयारियों को और मजबूत करने और कमियों पर काम करने का मौका मिलेगा।(Police Recruitment Exam)

उम्मीदवारों का कहना

एसएएफ मैदान पर फिजिकल (Police Recruitment Exam) का ट्रायल देने दतिया से आए अभ्यर्थी विपिन यादव ने बताया कि उनकी तैयारी पूरी है। मेरे लिखित परीक्षा में 78 नंबर आए हैं। अभी 800 मीटर की दौड़ को लगभग ढाई मिनट में पूरा कर लिया है। हाई जंप व गोला फेंक में भी सही औसत निकल रहा है। ट्रायल से अपनी क्षमता का आंकलन करने में मदद मिली है।

इस तरह होगा सिलेक्शन (Police Recruitment Exam)

पुलिस मुख्यालय की चयन भर्ती शाखा ने 12 अगस्त से 12 सितंबर 2023 तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में मप्र कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से लिखित परीक्षा (Police Recruitment Exam) कराई थी। लिखित परीक्षा के कुल 100 अंक निर्धारित हैं। इसका रिजल्ट 7 मार्च 2024 को जारी किया गया। अब 23 सितंबर से 9 नवंबर तक प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर, उज्जैन, रीवा, बालाघाट व रतलाम में शारीरिक परीक्षा आयोजित होनी है।

इसमें भी 100 अंक निर्धारित किया गया है। 40 अंक दौड़ के और 30–30 अंक लंबी कूद व गोला फेंक के होंगे। शारीरिक परीक्षा के बाद मिले अंक और लिखित परीक्षा में मिले अंक को जोड़कर मेरिट तैयार होगी। इस मेरिट के आधार पर आरक्षक जीडी और आरक्षक रेडियो के कुल 7411 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हालांकि इसमें भी 13 प्रतिशत ओबीसी पदों को होल्ड पर रखा गया है।

फिजिकल से पहले ट्रायल में मुरैना के श्यामू पहले नंबर पर

  • एसटी–एससी कैटेगिरी – भिंड के विशाल ने 800 मीटर की दौड़ 2.20 मिनट में पूरी की। वहीं 18 फीट लांब जम्प किया। जबकि 25.6 फीट तक गोला फेंका। मतलब पुलिस शारीरिक भर्ती में यही प्रदर्शन रहा तो विशाल को 85 नंबर मिलेंगे। दूसरे नंबर पर दतिया के नकुल प्रजापति रहे। उन्होंने दौड़ 2.20 मिनट में पूरी की। 18.5 फीट लांग जम्प किया। 26 फीट तक गोला फेंका। उन्होंने 83 अंक बटोरे। तीसरे नंबर पर सतेंद्र जाटव रहे। उन्हें 82 अंक मिला।
  • सामान्य कैटेगिरी – भिंड के महेंद्र सिंह भदौरिया को 93 अंक मिले। उन्होंने 800 मीटर दौड़ 2.17 मिनट में पूरी की। वहीं 18.6 फीट लांग जम्प किया। जबकि 28.9 फीट दूरी तक गोला फेंका। महेंद्र को लांग जम्प और गोला फेंकने पर 30 में 30 अंक मिले हैं। दूसरे नंबर पर भिंड के मनीष भदौरिया रहे। उन्होंने 2.16 मिनट में दौड़, 18.7 फीट तक लांग जम्प और 25.8 फीट तक गोला फेंक कर 88 अंक बटोरे हैं। तीसरे नंबर पर दतिया के प्रिंस शर्मा रहे। उन्हें भी 88 नंबर मिले। 29.2 फीट गोला फेंक कर वे 30 अंक बटोरने में सफल रहे। लांग जम्प में 16.10 फीट ही कूद सके।
  • ओबीसी कैटेगिरी – मुरैना के श्यामू गुर्जर ने 2.10 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी की। वहीं 18.6 फीट लांग जम्प और 29 फीट तक गोला फेंका। उन्होंने कुल 97 अंक शारीरिक परीक्षा से पहले की टेस्टिंग में जुटाया है। श्यामू सभी कटेगरी में टॉप पर रहे। दूसरे नंबर पर शैलेंद्र सिंह को 92 अंक और तीसरे नंबर पर रहे गोपाल मीना को 92 अंक मिले हैं।

अब पुलिस की शारीरिक परीक्षा का मानक भी समझि

  • – 28.74 फीट गोला फेंकने पर 30 अंक
  • – 18.27 फीट लांग जंप पर 30 अंक
  • – 2.04 मिनट में 800 मीटर दौड़ के 40 अंक

ये भी देखें………………….!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster