Government Job : UPSC जियो साइंटिस्ट 85 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
Government Job संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 4 सितंबर को यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट 2025 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है
लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जियो साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके ऑनलाइन फॉर्म 4 सितंबर 2024 से 20 सितंबर 2024 तक भरे जाएंगे। प्रीलिम्स की परीक्षा 9 फरवरी 2025 को और मेंस की परीक्षा जून 2025 में आयोजित की जाएगी। यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
कब होगी परीक्षा :
यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट 2025 प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन अगले साल 9 फरवरी 2025 को किया जाएगा। प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा देनी होगी। यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट 2025 मुख्य परीक्षा 21 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।
Government Job आयु सीमा :
1 जनवरी 2025 तक उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। विशिष्ट विभागों के सरकारी कर्मचारियों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में अधिकतम 7 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
Government Job एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जियोलॉजिकल साइंस/ जूलॉजी/ फिजिक्स/ केमिस्ट्री में मास्टर्स।
पद के अनुसार अलग-अलग क्वालिफिकेशन मान्य होगी।
Government Job आवेदन शुल्क :
अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।
Government Job सिलेक्शन प्रोसेस :
ऑनलाइन एग्जाम
पर्सनल इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
Government Job सैलरी :
जारी नहीं की गई है।
Government Job फीस :
जनरल,ओबीसी: 200 रुपए।
एससी ,एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला : निशुल्क।
Government Job ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
One Time Registration (OTR) पर क्लिक करें।
नाम, डिग्री, आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद ‘प्रिव्यू’ लिंक पर क्लिक करें।
फीस जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन ‘सब्मिट बटन’ पर क्लिक करें।