MP News : महाकाल में लगेगी लड्डू की ऑटोमेटेड मशीन, ATM की तरह रुपए डालते ही निकलेगा लड्डू का पैकेट
MP News : महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, अब जल्द ही एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। जिससे भक्तों की भारी भीड़ को भी बाबा महाकाल का प्रसाद मिल सकेगा। जानिए क्या है यह नई तकनीक।
उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, जो श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का प्रतीक माना जाता है, अब जल्द ही एक विशेष सुविधा शुरू करने जा रहा है। दरअसल भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में ही अब लड्डू प्रसादी के वितरण के लिए ऑटोमेटिक मशीनें लगाने का बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार ये मशीनें एटीएम की तरह ही काम करने वाली हैं, जहां भक्त पैसे जमा करके तुरंत लड्डू प्रसादी का पैकेट प्राप्त कर पाएंगे।
वहीं इस मॉडर्न तकनीक से न केवल समय की ही बचत होगी, बल्कि मंदिर के कर्मचारियों का भी कार्यभार भी कम होगा। दरअसल महाकाल मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है ऐसे में इस तकनीक से कर्मचारियों का भी कार्यभार भी कम होगा।
महाकाल मंदिर लड्डू प्रसाद की डिमांड देश भर में
महाकाल मंदिर समिति द्वारा परिसर स्थित काउंटरों से देशी घी से निर्मित लड्डू प्रसाद का विक्रय किया जाता है। 400 रुपये प्रति किलो मिलने वाले लड्डू प्रसाद की देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं में बड़ी मांग है। वर्तमान में चिंतामन जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर वैदिक शोध संस्थान भवन में निर्माण इकाई स्थापित है। यहां हलवाई व कर्मचारियों द्वारा हाथ से लड्डू प्रसाद बनाया जाता है। श्रावण मास, महाशिवरात्रि आदि महापर्वों के समय मांग के अनुरूप प्रसाद की पूर्ति नहीं हो पाती है।
दिल्ली के दानदाता लगवा रहे मशीन
महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि दिल्ली के एक दानदाता ये मशीन लगवा रहे हैं। शुरुआत में सभी आठ काउंटर पर ये मशीनें लगेंगी। इसमें रुपए डालने पर लड्डुओं का पैकेट निकलेगा। इससे भगवान महाकाल के भक्तों को जल्द लड्डू प्रसादी मिल सकेगा। साथ ही मंदिर बंद होने के बाद भी लड्डू मशीन से ले सकेंगे। इसमें मंदिर समिति के कर्मचारियों को भी नहीं लगाना पड़ेगा।
अब इस सुविधा से होगी आसानी
दरअसल महाशिवरात्रि, नाग पंचमी और श्रावण मास जैसे खास अवसरों पर मंदिर में भक्तों कि भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में प्रबंधन के लिए मंदिर में आमतौर पर 8 काउंटर होते हैं। वहीं यही विशेष दिनों में बढ़ाकर 15 कर दिए जाते हैं, मगर फिर भी भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि अब इस सुविधा से भक्तों को बाबा महाकाल का प्रसाद पाने में आसानी होगी।
MP News : भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट, आकाशीय बिजली से 5 लोग झुलसे