MP News: मध्यप्रदेश सरकार की कमेटी बनाएगी 2047-विजन डॉक्यूमेंट का एक्शन प्लान, मुख्य सचिव अनुराग जैन करेंगे निगरानी
MP News: पांच साल में एमपी का बजट दोगुना करने का टारगेट लेकर चल रही मोहन सरकार ने 2028 के विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले लोक हित के काम तय करने एक कमेटी बना दी है। इस कमेटी को अगले चार साल का एक्शन प्लान तैयार करने के साथ ही इसकी रिपोर्ट भी देना है।
MP News: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में काम करने वाली इस कमेटी द्वारा विजन डॉक्यूमेंट 2047 को भी फाइनल किया जाएगा। इसके लिए आठ वर्किंग ग्रुप भी बनाए गए हैं। जिसमें अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी शामिल किए गए हैं। इन ग्रुप्स द्वारा सवा माह तक वर्कशॉप के जरिए अलग-अलग थीम पर रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।
बता दें कि राज्य सरकार ने विकसित मध्य प्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने और 2028 चुनाव को टारगेट कर मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है। इसके लिए बनाए गए 8 कार्य समूहों और उनसे संबंधित विभागों के साथ को-ऑर्डिनेशन का काम भी कमेटी द्वारा किया जाएगा। कमेटी विजन डॉक्यूमेंट के वर्किंग ग्रुप्स से जुड़े कंसल्टेंट के साथ भी चर्चा करेगी और आउट सोर्स एजेंसियों द्वारा किए जाने वाले काम की प्रगति की समीक्षा करेगी।
कमेटी में ये विभाग रहेंगे शामिल
- मुख्य सचिव-अध्यक्ष
- सामान्य प्रशासन विभाग-सदस्य
- नगरीय विकास और आवास विभाग- सदस्य
- उच्च शिक्षा विभाग- सदस्य
- योजना आर्थिक और सांख्यिकी विभाग-सदस्य
- पर्यटन विभाग- सदस्य
- वित्त विभाग -सदस्य
- औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग- सदस्य
- लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग-सदस्य
- किसान कल्याण और कृषि विभाग-सदस्य
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नीति आयोग-सदस्य सचिव
इंडस्ट्री ग्रुप में सीएम के दोनों पीएस होंगे शामिल
शासन द्वारा बनाए गए वर्किंग ग्रुप में उद्योग समूह में सीएम मोहन यादव के दोनों ही प्रमुख सचिव शामिल रहेंगे। इस ग्रुप का कोआर्डिनेटर प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला और सह समन्वयक प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया है। यह ग्रुप औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन, खनिज संसाधन, एमएसएमई, कुटीर और ग्रामोद्योग, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार, पर्यावरण, पंचायत और ग्रामीण विकास, सहकारिता तथा ऊर्जा और नवीन व नवकरणीय ऊर्जा विभाग से संबंधित प्लान तैयार करने और रिपोर्ट देने काम किया जाएगा।
एग्रीकल्चर और संबंधित फील्ड तथा वन प्रोडक्ट टीम
इस टीम के समन्वयक एसीएस मोहम्मद सुलेमान होंगे। जबकि सह समन्वयक अशोक बर्णवाल बनाए गए हैं। इनके ग्रुप द्वारा किसान कल्याण और कृषि विकास, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास, वन, सहकारिता, पंचायत और ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य, पर्यावरण, तकनीकी शिक्षा, कौशल और रोजगार, एमएसएमई, जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास विबाग से संबंधित प्लान तैयार किए जाएंगे। इस ग्रुप में कई काम ग्रुप वन से संबंधित विभागों के भी शामिल रहेंगे और इसमें संबंधित अफसर सहयोगी रहेंगे।
संजय और शिव शेखर संभालेंगे सर्विस सेक्टर
विजन डॉक्यूमेंट और 2028 के एक्शन प्लान के लिए बनाए गए समूहों में तीसरा समूह सेवाओं से संबंधित होगा। इसमें एसीएस संजय दुबे समन्वयक, प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला सह समन्वयक होंगे। इनके द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यटन, संस्कृति, विमानन, खेल और युवक कल्याण, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास व रोजगार, उच्च शिक्षा, एमएसएमई विभागों के प्लान तैयार किए जाएंगे।
इन्फ्रास्ट्रक्चर का जिम्मा मंडलोई और गुप्ता को
चौथा कार्य समूह अधो संरचना विकास और नगरीय विकास के लिए काम करेगा। इस ग्रुप के समन्वयक एसीएस नीरज मंडलोई और सह समन्वयक एसीएस केसी गुप्ता होंगे। ग्रुप ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, शहरी विकास और आवास, लोक निर्माण, जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, परिवहन, पर्यटन, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के एक्शन प्लान और विजन डॉक्यूमेंट बनाने का काम करेगा।
शिक्षा समूह राजन, स्वास्थ्य संदीप के निर्देश पर काम करेगा
शासन द्वारा बनाए गए कार्य समूह में शिक्षा समूह के समन्वयक का जिम्मा प्रमुख सचिव अनुपम राजन को सौंपा गया है। राजन के सथ सचिव तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास व रोजगार रघुराज एमआर रहेंगे। यह ग्रुप स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार, महिला और बाल विकास तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के कामों पर रिपोर्ट तैयार कराएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य समूह की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव संदीप यादव समन्वयक और पी नरहरि सह समन्वयक के रूप में संभालेंगे। इनके द्वारा लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, महिला और बाल विकास, आयुष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पीएचई की रिपोर्ट तैयार कराने का काम किया जाएगा।
MP News: सुशासन और नागरिक सेवाएं देने व वित्तीय नियोजन और संवर्धन टीम
दो अन्य टीमें सुशासन और नागरिक सेवाएं दिए जाने व वित्तीय नियोजन व संवर्धन को लेकर बनाई गई हैं। सुशासन टीम के समन्वयक एसीएस एसएन मिश्रा और प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी सह समन्वयक बनाए गए हैं। दूसरी और वित्तीय संवर्धन और नियोजन की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को समन्वयक और अमित राठौर को सह समन्वयक के रूप में सौंपी गई है। ये वित्त, राजस्व और वाणिज्यिक कर विभाग का विजन डाक्यूमेंट बनाएंगे।
MP News: वर्कशॉप करके करेंगे चर्चा
शासन के आदेश में कहा गया है कि 11 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक थिमेटिक विजन, थिमेटिक विजन डाइवर्स, थिमेटिक गोल्स के लिए मैट्रिक्स विषयों पर वर्कशॉप होगी। इसके बाद 4 दिसम्बर से 24 दिसंबर तक थिमेटिक टारगेट, विजन हासिल करने के लिए की इंटरवेंशन, हाई इम्पेक्ट क्विक विन्स एक्टिविटी के लिए एक्शन प्लान तैयार किए जाने संबंधी वर्कशॉप होंगी।