MP News: अपनी ही पार्टी की विधायक के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस, निर्मला सप्रे की सदस्यता रद्द करने की मांग
MP News: कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी की विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। कांग्रेस ने मांग की है कि सागर जिले के बीना से विधायक सप्रे ने दल-बदल किया है, इसलिए उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए।
MP News: विधायक निर्मला सप्रे लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 5 मई को राहतगढ़ में सीएम डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में मंच पर पहुंचीं थी। तब से वे कांग्रेस से दूरी बनाते हुए भाजपा के साथ हैं, लेकिन औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता नहीं ली है। इसी वजह से आधिकारिक तौर पर अब भी वो कांग्रेस की विधायक हैं।
अब कांग्रेस ने निर्मला की सदस्यता खत्म कराने को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में याचिका लगाई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गुरुवार को भास्कर से चर्चा में इसकी पुष्टि की। सिंघार ने कहा- विधानसभा अध्यक्ष को जुलाई में हमने पत्र दिया था। विधानसभा ने कागज गुमा दिए। 90 दिन बाद भी अध्यक्ष ने कोई निर्णय नहीं लिया इसलिए हमें हाईकोर्ट जाना पड़ा
MP News: वीडी बोले- निर्मला ने विधानसभा को जवाब दिया है
बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से पूछा गया कि आपने निर्मला सप्रे को बीजेपी में शामिल किया है तो अब उन्हें बीजेपी और कांग्रेस के बीच क्यों लटका कर रखा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा- मुझे जो जानकारी है उन्होंने शायद विधानसभा को लिखकर दिया कि मेरा कांग्रेस से मोह भंग हुआ है। मैं विधायक हूं। जनता की सेवा के लिए चुनकर आई हूं। जनता के लिए मेरा अधिकार है कि मुख्यमंत्री से मिलूं
जीतू बोले- निर्मला को इस्तीफा देकर चुनाव लड़वाएं निर्मला सप्रे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- मैं मोहन यादव को चुनौती दे रहा हूं कि आप इतने लोकप्रिय मुख्यमंत्री हो तो निर्मला सप्रे को इधर से उधर क्यों घुमा रहे हो। आप में दम होगा तो आप जीतोगे, हम जनता के बीच में जाएंगे हम में दम होगा तो हम जीतेंगे।
जनता के ऊपर छोड़ो, वह क्या करना चाहती है। आप पहले लोकसभा चुनाव में उन्हें ले गए और हाथ ऊंचा करा दिया कि ये हमारी पार्टी में आईं। अब डर क्यों? क्या कारण है कि आप इस्तीफा नहीं दिलवा रहे हो। अगर आपकी बहादुरी है तो इस्तीफा दिलवाओ।
MP News: इस्तीफा दिलवाओ और जनता के बीच में जाओ
शीतकालीन सत्र में विधानसभा में बैठने को लेकर जीतू पटवारी ने कहा- हम चाहते हैं वह सदन में बैठें। अगर बीजेपी में गई हैं, तो इस्तीफा दें। हम तो उन्हें कोर्ट जाकर हटवाएंगे ही और फिर जनता पर छोड़ेंगे कि वह क्या चाहती है। लेकिन मोहन यादव और जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, उनका इस्तीफा क्यों नहीं करवा रहे हैं? निर्मला सप्रे तो डरेंगी, क्योंकि उनको हारना है। बीजेपी तो बहादुर है। इस्तीफा दिलवाओ और जनता के बीच में जाओ।
MP News: विजयपुर के रिजल्ट से बढ़ी निर्मला सप्रे की टेंशन
उपचुनाव में कांग्रेस ने मंत्री राम निवास रावत को हराकर विजयपुर सीट जीती है। वहीं, बुधनी सीट पर 2023 विधानसभा चुनाव के मुकाबले उप चुनाव में बीजेपी की लीड 91000 तक घटाने में कामयाबी मिली है। कांग्रेस इसे बड़ी सफलता मानकर चल रही है। पार्टी उत्साहित है। ऐसे में कांग्रेस निर्मला सप्रे को इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दे रही है। वहीं, विजयपुर के रिजल्ट के बाद अब निर्मला सप्रे टेंशन में हैं।
राम निवास रावत छह बार के विधायक थे। अपनी ही सीट पर सत्ताधारी दल के टिकट पर उपचुनाव लड़े और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। निर्मला तो पहली बार विधायक बनी हैं। ऐसे में उन्हें डर है कि उपचुनाव में अगर स्थानीय भाजपाइयों ने साथ ना दिया तो उनकी मुश्किल बढ़ सकती है।
MP News: जिला बनाने के चक्कर में भाजपा के खेमे में आईं
विधायक निर्मला सप्रे ने जब लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम मोहन यादव के साथ मंच साझा किया तो उन्होंने कहा था कि वह बीना को जिला बनवाने और क्षेत्र के विकास के लिए आई हैं। हालांकि, तीन-चार महीने तक जिले को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जब बीना के दौरे पर जाने वाले थे। उसके दो दिन पहले खुरई जिला बनाओ आंदोलन ने जोर पकड़ लिया और खुरई वासियों ने पूरा शहर बंद करने का ऐलान कर दिया।
इसके बाद सरकार बैक फुट पर आई और बीना जाने से पहले मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि पहले जिला बनाने में कई विसंगतियां रही हैं, उन्हें दूर करने के लिए नई सिरे से तहसीलों, ब्लॉक, जिलों और संभागों की सीमाओं का पुनर्गठन किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने राज्य प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग का गठन करने का ऐलान किया था।
यह भी पढ़े : MP News: सरकारी खरीदी पर किसानों की रुचि नहीं, 1 महीने में केवल 37 किसान सोयाबीन लेकर मंडी पहुंचे