MP News: मोहन सरकार की बड़ी सौगात, इतने छात्रों को मिली मुफ्त स्कूटी

MP News: स्कूल शिक्षा विभाग की इस योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालयों के टॉपर्स को स्कूटी प्रदान की जाती है।
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12 स्टूडेंट्स को स्कूटी की चाबियां सौंपी।

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12 स्कूली विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबियां सौंपी। इसके बाद सरकारी स्कूलों के 7,800 प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त स्कूटी के लिए प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र दिए गए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- मेरिट से काम नहीं बनेगा, नैतिकता भी चाहिए। घर के अंदर कुछ भी चलता रहे लेकिन बाहर यह बात नहीं जानी चाहिए। हमारे संस्कार ऐसे होने चाहिए कि हम आपस के मनमुटाव को बाहर दिखने न दें।

सीएम ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चे जीवन में बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन प्रतिभा के साथ संस्कार होना भी जरूरी है। सिर्फ पढ़ा लिखा व्यक्ति ही सब कुछ नहीं होता है, गुणी होना भी जीवन में आवश्यक है।

जो विपरीत क्रम को तेजी से लागू करे, वही विक्रमादित्य

मुख्यमंत्री ने कहा- पन्ना धाय ने अपने देश के लिए अपने ही बच्चे की हत्या होते देखी है। कंस के अत्याचार पर उसे मारने के बाद भगवान कृष्ण ने सत्ता पर फिर महाराज को बैठाकर गणतंत्र की स्थापना की। सहसांक विक्रमादित्य असंभव को संभव करने वालों में थे। सुक्रम (आसान क्रम) तो कोई भी कर सकता है लेकिन विक्रम (विपरीत क्रम) तो सिर्फ विक्रमादित्य ही कर सकते हैं।

चुनाव जीतने पर हर साल भैया बुलेट देते थे

सीएम यादव ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा- वर्ष 1982 में मेरे भैया ने कहा कि चुनाव लड़ो, मैंने कहा- जीतूंगा तो क्या दोगे? भैया ने कहा- बुलेट दूंगा। इसके बाद 1988 तक मैं खुद और अपनी पार्टी को चुनाव जिताता रहा और हर साल भैया मुझे नई बुलेट दिलाते रहे। बुलेट तो मिल जाती थी लेकिन पेट्रोल का खर्च समझ में आता था। आप भाग्यशाली हो, आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल मिला है, जिसे कितना भी चला सकते हो।

एमपी के 7,800 प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त स्कूटी के लिए प्रमाण पत्र दिए गए।

बेहतर शिक्षा दे रहे मध्यप्रदेश के स्कूल

कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा- आज मिलने वाली स्कूटी बच्चों को अपने शैक्षणिक जीवन की उपलब्धियों को और बेहतर स्वरूप देने का काम करेगी। संसाधनों और समय के अभाव की कमी के चलते अब परेशानी से राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि एक तरफ वे स्कूल हैं, जो लाखों रुपए की फीस लेते हैं और दूसरी ओर वे स्कूल हैं, जो वोकेशनल ट्रेनिंग, कैरियर गाइडेंस, स्मार्ट क्लास समेत अन्य सुविधाएं देते हैं। इन स्कूलों के छात्रों का भविष्य बेहतर रहे, इसकी वे अपेक्षा करते हैं।

गरीब परिवार के बच्चों को सुविधा दे रही सरकार

जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कहा कि बड़े परिवारों के बच्चों को गाड़ी से कॉलेज जाने की खुशी होती है लेकिन गरीब परिवारों के बच्चों को इस तरह की सुविधाएं देने का काम मोहन यादव सरकार ने किया है। जिन बच्चों को स्कूटी मिली है, उनसे अपेक्षा है कि वे अपने माता-पिता की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्र भिजवाएं। जिसके माता पिता को खुशी है, वे जरूर भेजें और जिसे खुशी नहीं है, वे धन्यवाद पत्र न भेजें।

Related Posts

मध्यप्रदेश

MP News: मध्यप्रदेश को मिली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, इटारसी से गुजरेगी ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन मध्यप्रदेश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस
इंदौर एयरपोर्ट सुविधाओं को लेकर देश में दूसरे नंबर पर
इंदौर

MP News: इंदौर एयरपोर्ट सुविधाओं में देश में दूसरे स्थान पर, कई बड़े एयरपोर्ट को पीछे छोड़ा

MP News: इंदौर एयरपोर्ट ने 2024 की अंतिम तिमाही में जबरदस्त सुधार करते हुए देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है और अब केवल 0.01 अंक के अंतर से त्रिची
मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम हो सकते हैं कम
मध्यप्रदेश

MP News: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, मध्यप्रदेश में भी कम हो सकते हैं पेट्रोल के दाम

छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है। इसके बाद 1 अप्रैल से रायपुर में पेट्रोल की कीमत 100.45 रुपये प्रति लीटर
इंदौर मेट्रो के सीएमआरएस टेस्टिंग के अगले चरण की तैयारी शुरू हो चुकी है
इंदौर

MP News: इंदौर मेट्रो के अगले चरण की तैयारी शुरू, अब 11 स्टेशनों पर रहेगा फोकस

MP News: इंदौर मेट्रो के सीएमआरएस टेस्टिंग के अगले चरण की तैयारी शुरू हो चुकी है। एमडी एस कृष्णचैतन्य और उनकी टीम ने शुक्रवार को कॉरिडोर के अलावा 11 स्टेशन

Related Posts

सिलाई सेंटर की तीन मंजिला इमारत में लगी आग
भोपाल

MP News: राजधानी की तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, इतने लोग फंसे

MP News: भोपाल के खानूगांव में शनिवार सुबह 3 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। सिलाई सेंटर में सुबह करीब 8 बजे भड़की आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट
मध्यप्रदेश

MP Weather Update: पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ रहा गर्मी का कहर, लोगों से बिना काम के बाहर न निकलने की अपील

मध्य प्रदेश में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। रतलाम का
2016 से प्रमोशन प्रक्रिया ठप्प है, जिससे कर्मचारियों का मनोबल और कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है।
मध्यप्रदेश

MP News: कर्मचारियों के प्रमोशन पर विवाद; लॉ डिपार्टमेंट को मिली तरक्की, अन्य विभागों में क्यों नहीं? बड़े आंदोलन की योजना

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि राज्य के सभी विभागों में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि
प्राइवेट स्कूल संचालक अब बीजेपी कार्यालय पर देंगे धरना
मध्यप्रदेश

MP News: प्राइवेट स्कूल संचालक अब भाजपा कार्यालय पर देंगे धरना, मुंडन कराकर मांगेंगे इच्छा मृत्यु

MP News: अब 4 फरवरी को स्कूल संचालक मंच भोपाल बीजेपी कार्यालय के बाहर धरना देंगे। कोषाध्यक्ष मोनू तोमर ने बताया कि कुछ संचालक सर मुंडवाएंगे, तो कुछ इच्छामृत्यु मांगेंगे।