इंदौर: सड़क हादसे में डॉक्टर के बेटे की मौत
इंदौर के तेजाजी नगर बाइपास पर हुए सड़क हादसे में एक कानूनी छात्र की मौत हो गई. सोमवार की देर शाम वह कॉलेज से घर लौट रहा था, तभी उसकी कार तेज गति से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल छात्र को एमवी अस्पताल और फिर सुयश अस्पताल ले जाया गया। दुख की बात है कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक घटना प्रबंधन अध्ययन विभाग के सामने हुई। मयूर नगर निवासी डॉ. रामप्रसाद सिसोदिया का पुत्र हर्ष (29) सेज विश्वविद्यालय से अपने घर की ओर कार चला रहा था, तभी यह हादसा हुआ। हर्ष भीम आर्मी स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
ताइक्वांडो में गोल्ड मेडलिस्ट था हर्ष
रिश्तेदार विनोद ने बताया कि हर्ष सेज यूनिवर्सिटी से LLB सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता जनरल फिजीशियन हैं। परिवार में छोटी बहन है। हर्ष राजनीति में भी एक्टिव था। उसे कुछ दिन पहले भीम आर्मी का जिलाध्यक्ष बनाया गया था। वहीं ताइक्वांडो और कराटे में भी उसे नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुका है।