वन्दे भारत ट्रैन 20171 और 20172 का रूट हुआ तय, 3 अप्रैल से होगी शुरुआत
राज्य के लिए पहली हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन नंबर नामित किया गया है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएम) से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन का नंबर 20171 होगा, जबकि नई दिल्ली से आरकेएम के लिए ट्रेन का नंबर 20172 होगा। इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारियों ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया।
वंदे भारत एक्सप्रेस 3 अप्रैल से एआरएकेएमपी स्टेशन से सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होगी। यह 2 अप्रैल से दोपहर 2:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। कृपया ध्यान दें कि ट्रेन दोनों ओर से शनिवार को संचालित नहीं होगी। साथ ही ट्रेन का अब झांसी और ग्वालियर में अतिरिक्त ठहराव होगा।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें
1 अप्रैल को कार्यक्रम की समाप्ति तक रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म 1 की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इस दौरान प्लेटफार्म एक की ओर स्थित आरक्षित व अनारक्षित काउंटर अस्थाई रूप से बंद रहेंगे।
प्लेटफार्म एक की ओर दो व चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यहां ड्रॉप एंड गो की सुविधा नहीं मिलेगी। हालांकि, इस दौरान BHCEL साइड रिजर्वेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उद्घाटन एक अप्रैल को होना है।
अधिकारियों के मुताबिक, ARKMP की इंटीग्रल सर्विस 1 अप्रैल से शुरू होगी। इस दिन सेवा के तहत 02071 नंबर की स्पेशल ट्रेन दोपहर 3:30 बजे चलाई जाएगी।