बुरहानपुर: विजया सिंह चौहान रघुवंशी ने की एक नई शुरुआत, अपने बच्चे का जन्मदिन मनाया बाल गृह के बच्चो के साथ, पड़ें पूरी खबर……
बाल कल्याण समिति सदस्या विजया सिंह चौहान रघुवंशी एवं पति गौरव सिंह रघुवंशी ने अपने पुत्र जन्मेजय सिंह रघवंशी का जन्मदिन बालगृह में निवासरत बच्चो के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया .
बच्चो ने पहले गौ-माता का पूजन कर गौ-ग्रास के रूप में गाय को पौष्टिक लड्डू खिलाए एवं गौ उत्पाद की जानकारी प्राप्त की फिर खेलकूद एवं नृत्य संगीत का आनंद लेते हुए , स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ उठाया , चौहान परिवार के प्रत्येक बड़े एवं छोटे सदस्यों द्वारा इन बच्चो के साथ विभिन्न मनोरंजक गतिविधियाँ करने से उन्हें पारिवारिक वातावरण एवं अपनेपन का अनुभव हुआ.
सूर्य पुंज एजुकेशनल एकेडमी , शाहपुर प्रांगण में आयोजीत इस समारोह में संस्था के अध्यक्ष महेश सिंह सूर्यकांत सिंह चौहान द्वारा खेल-खेल में शिक्षा देते हुए आपसी सामंजस्य एवं सहयोग का पाठ पढाया गया |
संस्था की सचिव विजया सिंह चौहान रघुवंशी ने अनूठी पहल का उद्देश्य बताते हुए कहा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इनके प्रति अपने कर्तव्यो का बोध होना चाहिए क्योकि यह बच्चे भी समाज का ही अभिन्न अंग है, यह बच्चे भी हमारे बच्चो की तरह ही है , इनको भी समाज में स्वीकार्यता मिले एवं हर व्यक्ति इनके प्रति सहानुभूति व संवेदनशीलता से कार्य करें तो इनका समाज में पुनर्वास संभव हो सकता है |