छतरपुर: गर्भवती महिला ने किया सुसाइड ससुराल पर हत्या का आरोप
छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के सिंगारवां खुर्द गांव में एक गर्भवती महिला ने अज्ञात कारणों से अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
फांसी पर लटका हुआ पाया गया।
मृतक के ससुर श्री तुलाराम अहिरवार ने बताया कि घर के सभी सदस्य खेतों में गेहूं काटने गए थे। उनके बेटे कल्लू अहिरवार की 25 वर्षीय पत्नी ज्योति अहिरवार इस दौरान घर पर अकेली थी। दुख की बात है कि उसने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को जब परिजन घर पहुंचे तो ज्योति को फंदे से लटका पाया। उन्होंने तुरंत उसे रस्सी से उतार दिया और घबराहट और घबराहट की स्थिति में उसे जिला अस्पताल ले गए।
2 माह का गर्भ
मायके पक्ष की ओर से भी यही आरोप लगाया गया है कि हमलावरों ने महिला की हत्या कर हत्या की है. वह अपने गर्भ में दो माह का गर्भ लिए हुए थी। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की है।
6 साल पहले शादी 2 बच्चे 1 गर्भ में था
परिजनों के अनुसार शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में ज्योति अहिरवार की शादी 29 जून 2017 को कल्लू अहिरवार से हुई थी. उनके दो बच्चे 4 साल का बेटा और 2 साल की बेटी है। मां की फांसी के समय ज्योति 2 महीने की गर्भवती थी। अफसोस की बात यह है कि फांसी के कारण बच्चे की गर्भ में ही जन्म से पहले ही मौत हो गई। हालांकि अब घटना के कारणों का पता लगाने के लिए नौगावां थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।