मुरैना: CM शिवराज ने मुरैना एसपी को हटाया लोगों की शिकायत के बाद लिया एक्शन
राज्य सरकार ने मुरैना से पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी का तबादला कर उन्हें पुलिस मुख्यालय में पुलिस उप महानिरीक्षक नियुक्त किया है. इससे पूर्व गुरुवार की दोपहर मुरैना के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके दौरे के दौरान बागड़ी की कार्यशैली की शिकायत की थी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि बागड़ी को जल्द हटा दिया जाएगा. करीब पांच घंटे बाद गृह विभाग के उप सचिव एच.एस. मीणा ने देर शाम बागरी के तबादले का आदेश जारी कर दिया।
आठ दिन में हो चुकीं आठ चोरियां
पिछले आठ दिनों में मुरैना के सिकरवार और पंसारी बाजार में चोरी की आठ घटनाएं हो चुकी हैं। इससे व्यापारी आक्रोशित हो गए और गुरुवार को बाजार बंद रखा। व्यापारियों ने सीएम के सामने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाए। बानमोर में व्यापारी कैलाशचंद्र गोयल की हत्या के बाद व्यापारियों ने बाजार भी बंद रखा. यहां के व्यापारी भी पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट थे।
कानून व्यवस्था नियंत्रित नहीं होने के आरोप
जिले की कानून व्यवस्था नियंत्रण में नहीं रहने का आरोप अधीक्षक आशुतोष बागड़ी पर लगाया गया है. एक तरफ जहां आशुतोष बागरी के निर्देश पर सभी थानाध्यक्षों ने फर्जी लोगों को पकड़ा और हिरासत में लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दूसरी ओर मुरैना में प्लॉट को लेकर हुए विवाद को लेकर दो गुटों में फायरिंग हो गई। इसके अलावा बानमोर में व्यवसायी कैलाश चंद गोयल की हत्या कर दी गई थी।