MP के 139 इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इतने हजार सीटों पर होगा एड्मिशन
मध्य प्रदेश में हैं 139 इंजीनियरिंग कॉलेज और 70 हजार टोटल सीटें, जेईई मेन्स की मेरिट के अनुसार पांच अगस्त को सीटें आवंटित की जाएंगी।
MP: टेक्निकल एजुकेशन डिपार्ट्मन्ट (Technical Education Department) की ओर से प्रदेश के 139 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 20 से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए 70 हजार सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया कराई जा रही है। इनमें जेईई मेन्स (JEE MAINS) की मेरिट के अनुसार पांच अगस्त को सीटें आवंटित की जाएंगी। वहीं, 12वीं के आधार पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए भी पंजीयन प्रक्रिया शुरू की गई है। इनकी सीटें 28 अगस्त को आवंटित की जाएंगी।
सबसे ज्यादा इस ब्रांच में हैं सीटें
कुल 70 हजार सीटों में सबसे ज्यादा कंप्यूटर साइंस (CS) ब्रांच की 20 हजार सीटें हैं। विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा सीएस (CS) के लिए ही पंजीयन किए हैं। भोपाल के इंजीनियरिंग कालेजों में लगभग टोटल 25 हजार सीटें हैं। इमर्जिंग एरिया ब्रांच (Emerging Area Branch) में भोपाल में करीब छह हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
MP: 31 हजार विद्यार्थियों को कराया है पंजीयन
पहले जेईई (मेन) की मेरिट के तहत 31 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। पहले चरण में ही क्वालिफाइंग परीक्षा 12वीं के आधार पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए भी पंजीयन प्रक्रिया (registration process) शुरू कर गई थी।
अब तक 12वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने के लिए 8,969 विद्यार्थी पंजीयन करा चुके हैं। बता दें की इन्हें 28 अगस्त को सीट आवंटन कर दिया जाएगा।
MP: किस ब्रांच में कितनी है सीटें
- एआईएमएल (Artificial Intelligence Markup Language) में सबसे ज्यादा 825 सीटें हैं।
- इमर्जिंग एरिया की ब्रांच में सबसे ज्यादा एक हजार 837 सीट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग Artificial Intelligence and Machine Learning (AIML) पाठ्यक्रम की है।
इसके बाद डाटा साइंस (Data Science) में 825 सीटें हैं ।
साइबर सिक्योरिटी (cyber security) में 487 सीटें हैं ।
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस एंड डाटा साइंस (Artificial Intelligence and Data Science) में 412 सीटें हैं ।
कंप्यूटर साइंस एंड बिजनेस सिस्टम (Computer Science and Business Systems) में 337 सीटें हैं ।- इंटरनेट आफ थिंग्स पाठ्यक्रम (Internet of Things course) में 225 सीटें हैं और
- रोबोटिक्स एंड आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (Robotics and Artificial Intelligence) में 37 सीटें हैं।
एमबीए में हुए सिर्फ 13 हजार पंजीयन
एमबीए (MBA) की प्रदेशभर की 58 हजार सीटों पर सिर्फ 13 हजार टोटल पंजीयन हुए हैं। पहले चरण में सिर्फ पांच प्रतिशत सीटें ही भरने की संभावना है।
दूसरे चरण में ग्रेजुएशन के आधार पर भी सीटों पर प्रवेश होने से आंकड़ा मात्र 40 प्रतिशत तक ही पहुंच पाएगा।