आखिर किन रीति रिवाजो के साथ हुई सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल की शादी ?
ना सात फेरे और ना ही निकाह … फिर कैसे हुई सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी?
बॉलीवुड न्यूज़ : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी शनिवार 23 जून 2024 को हुई है, शादी से पहले बीते रोज़ दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई. कुछ वक्त पहले तक ऐसा माना जा रहा था कि इस शादी से सोनाक्षी का परिवार खुश नहीं है. हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने होने वाले दामाद के साथ सामने आकर सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. सोनाक्षी और जहीर का धर्म अलग है, ऐसे में सवाल उठ रहा था कि दोनों की शादी किस रीति रिवाज से होगी.
किन रीति-रिवाज से हुई शादी
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी हो गई है. दोनों की शादी हिंदू या इस्लाम धर्म की मान्यताओं के मुताबिक नहीं हुई, बल्कि दोनों ने 1954 के स्पेशल मैरेज एक्ट के तहत शादी की है इसका दोनों ही धर्मों से कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में शादी में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों के किसी भी रीति-रिवाज का पालन भी नहीं होगा.. शादी के कागज़ात पर साइन करते हुए सोनाक्षी और जहीर ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. सिविल मैरिज के दौरान सोनाक्षी के साथ उनके पिता शत्रुघ्न भी खड़े दिख रहे हैं.
बता दे एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद अपना धर्म नहीं बदलेंगी. मुस्लिम जहीर से शादी करने के बाद भी एक्ट्रेस हिंदू बनी रहेंगी. वे शादी के बाद अपने नाम में भी बदलाव नहीं करेंगी.
क्या है स्पेशल मैरिज एक्ट?
स्पेशल मैरिज एक ऐसा एक्ट है जो भारतीय संविधान के तहत दो अलग धर्मों के लोगों को शादी करने की अनुमति देता है. यह केवल हिंदू और मुस्लिम ही नहीं बल्कि अन्य धर्मों के लोगों के लिए भी काम करता है. लेकिन उनका भारतीय होना जरुरी है. चाहे कोई विदेश में रहता हो लेकिन उसके लिए जरुरी हैं कि वो इंडियन हो.
स्पेशल मैरिज एक्ट में किसी खास धर्म का कोई रीति-रिवाज फॉलो नहीं करना होता है. उदाहरण के तौर पर यदि कोई हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी कर रहा है तो उसे ‘सप्तपदी’ फॉलो करना अनिवार्य है. मुसलमानों में ‘कबूलनामा’ जरूरी है. पर स्पेशल मैरिज एक्ट में ऐसा कुछ भी नहीं है. रजिस्ट्रार के सामने शादी होती है. दस्तावेज पर दोनों के दस्तखत, फोटो, पहचान पत्र लगते हैं. इस शादी के दो साक्षी (गवाह) होते हैं. रजिस्ट्रार शादी का सर्टिफिकेट दे देता है.