Axis Bank Share Price 2024 : तिमाही नतीजे पर 7% टूटे शेयर, फटाफट मुनाफा निकाल लें या अभी होगी रिकवरी
Axis Bank Share Price : एक्सिस बैंक ने बुधवार को जून तिमाही के नतीजे पेश किए थे। नतीजे आने के अगले दिन शेयरों की भारी गिरावट से समझ सकते हैं कि नतीजे बाजार को पसंद नहीं आए। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2024 में मुनाफा सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़ा लेकिन फिर भी शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा है।
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे के बाद एक्सिस बैंक का शेयर गुरुवार को 5.08% गिरकर 1,176 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को 6,035 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ। सालाना आधार पर इसमें 4% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले यह 15.39% कम हुआ है, जिसका असर प्राइवेट सेक्टर लेंडर के शेयर में आज देखने को मिली। एक्सिस बैंक ने कल यानी बुधवार (24 जुलाई) को अप्रैल-जून के कमाई के आंकड़े जारी किए थे।
6 महीने में 12.86% चढ़ा : Axis Bank Share Price
एक्सिस बैंक के शेयर बीते एक साल में 22.21% का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह 12.86% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक यह 7.16% चढ़ा है। वहीं पिछले 5 दिन में इसमें 9.77% और एक महीने में 7.49% की गिरावट रही है। प्राइवेट सेक्टर लेंडर का मार्केट कैप 3.63 लाख करोड़ रुपए है।
Axis Bank Share Price : इंटरेस्ट इनकम 17.62% बढ़कर ₹30,061 करोड़
चौथी तिमाही में बैंक की इंटरेस्ट इनकम (ब्याज आय) सालाना आधार पर 17.62% बढ़कर 30,061 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 25,557 करोड़ रुपए रही थी। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में बैंक ने ब्याज से 29,225 करोड़ रुपए की आमदनी की थी। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 2.86% बढ़ी है।
एक्सिस बैंक के 5,000 से ज्यादा ATM और 6 लाख से ज्यादा ग्राहक
एक्सिस बैंक भारत का एक प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंक है। देशभर में इसके 5100 से ज्यादा ब्रांचेज, 15,000 से ज्यादा ATM और 6 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं। इसकी शुरुआत 1993 में हुई थी। पहले इसका नाम यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI-बैंक) था। इस बैंक को यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC), जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) और चार इंश्योरेंस कंपनियों ने प्रमोट किया था।