Bageshwar Dham धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को फिर मिला चमत्कार दिखाने का चैलेंज
Bageshwar Dham: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को फिर मिला चमत्कार दिखाने का चैलेंज, 1 करोड़ दक्षिणा देने की घोषणा
आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा ने पं. धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि यदि उनके लिखे पर्चे को धीरेन्द्र शास्त्री अपने पर्चे में लिखकर बता दें तो उन्हें 1 करोड़ रुपए देंगे.
Prakash Tata Challenge To Dhirendra Shastri: बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को एक बार फिर चुनौती दी गई है. सेलेब्रिटी आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा ने चैलेंज किया है कि यदि उनके लिखे पर्चे को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अपने पर्चे में लिखकर बता दें तो उन्हें 1 करोड़ रुपये की दक्षिणा देंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि यदि पंडित धीरेंद्र शास्त्री सही जवाब नहीं दे पाए तो वे उन्हें (प्रकाश टाटा को) सिर्फ 11 लाख रुपये देने होंगे. बता दें कि पेशे से आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा बॉलीवुड के कई सितारों से लेकर खिलाड़ियों तक को अपनी आयुर्वेदिक दवाओं से ठीक करने का दावा करते हैं.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को टाटा का ओपन चैलेंज.
मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के रहने वाले आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा ने बागेश्वरधाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को अपनी संस्था आत्म सम्मान मंच, मुंबई की ओर से चुनौती दी है. प्रकाश टाटा का कहना है कि उनका उद्देश्य भारत में जो अंधविश्वास फैला रहे हैं, उसे हटाना है. यदि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पास सिद्धि है तो मेरे लिखे पत्र और उनके भी लिखे गए पत्र को कम्यूटर के माध्यम से स्कैन किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि यह एक समान होता है तो मैं एक करोड़ रुपए धीरेंद्र शास्त्री को दक्षिणा स्वरूप दूंगा. लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो वह मुझे सिर्फ 11 लाख रुपए वो दे दें. उन्हें मिलने वाली यह राशि नासिक के पास स्थित हनुमान जी के जन्मस्थान में रोड बनाने के लिए मुख्यमंत्री कोष में डाल दी जाएगी.
भीड़ में प्राइवेट बातें ओपन करना कहां तक सही ?
आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा ने कहा कि अंधविश्वास इस कदर फैला हुआ है कि मंच के माध्यम से भूत-प्रेत भगाए जा रहे हैं. यह गलत है. इतनी बड़ी भीड़ में किसी की प्राइवेट बात को ओपन करते हैं. क्या गारंटी है कि ओपन की गई बात सत्य है? झूठ भी हो सकता है. लेकिन इतनी बड़ी भीड़ में बात ओपन करने से झूठ भी होने से सही मान लिया जाता है. इसी वजह से उन्होंने अंधविश्वास के खिलाफ यह आवाज उठाई है.
श्याम मानव भी कर चुके हैं चैलेंज.
बताते चलें कि जनवरी माह में पंडित धीरेंद्र शास्त्री नागपुर में ‘श्रीराम चरित्र कथा’ करने गए थे. इसी दौरान नागपुर में अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने उन्हें खुला चैलेंज दिया था कि धीरेंद्र शास्त्री उनके सामने अपनी सिद्धियां या चमत्कार करके दिखाएं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा कर देंगे तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को 30 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके बाद यह भी आरोप लगा था कि इस चुनौती के बाद धीरेंद्र शास्त्री नागपुर में अपनी कथा 2 दिन पहले ही समाप्त कर वापस लौट गए. श्याम मानव की ओर से महाराष्ट्र जादू-टोना एक्ट के तहत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को एक लिखित आवेदन भी दिया गया था. जांच के बाद नागपुर पुलिस ने इस आवेदन को खारिज करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्लीन चिट दे दी थी.