UP से MP तक फैला है भोले बाबा का साम्राज्य, यहाँ होते थे बाबा के सत्संग
उत्तरप्रदेश के हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण हरि साकार के सत्संग के बाद मची भगदड़ में अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बाबा का ग्वालियर से भी कनेक्शन है। तिघरा रोड पर झंडा का पुरा गांव के हरि विहार में बाबा का आलीशान आश्रम है। वह अक्सर यहां आकर सत्संग करता था।
बुधवार को तिघरा पुलिस ने आश्रम की बिल्डिंग की तलाशी ली। तलघर में जाकर जांच की। फिलहाल आश्रम बंद है। पीछे सत्संग के लिए स्टेज भी बना हुआ है।
बिल्डिंग की दीवार पर बाबा के नाम को सफेद रंग पोतकर मिटाया जा चुका है। सत्संग मंच पर बाबा के बैनर को कपड़े से ढंक दिया गया है। सेवादार विपिन ओझा ने बताया, ‘बिल्डिंग के मालिक राम अवतार कुशवाहा हैं। उन्होंने बाबा को स्वास्थ्य लाभ के लिए बिल्डिंग दी थी। 12 मार्च 2024 को सत्संग हुआ। 10 मई तक बाबा यहां रहे। इसके बाद यहां से अपना सबकुछ खत्म कर चले गए। दो महीने पहले बिल्डिंग खाली कर दी थी।’
बिल्डिंग को खाली करा लिया, अब स्कूल को देंगे
जिस बिल्डिंग को बाबा ने आश्रम बना रखा था, उसके मालिक राम अवतार कुशवाहा ने बताया कि हमने बिल्डिंग को खाली करा लिया है। बाबा के सत्संग के अध्यक्ष राम सेवक सुमन को इसे किराए पर दे रखा था। अब इसे स्कूल को देंगे। हमने पहले ही कहा था कि यहां कोई गलत काम नहीं होगा।