Bhopal : नगर निगम ने हटाई दिव्यांग की गुमटी, तो गोद में उठाकर अफसर के पास पहुंचे कांग्रेसी
Bhopal के गौतम नगर इलाके में एक दिव्यांग की गुमटी हटाने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला दिव्यांग को गोद में उठाकर निगम ऑफिस पहुंचे और कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव के सामने टेबल पर खड़ा कर दिया। बोले कि दिव्यांग की जबर्दस्ती गुमटी हटाई गई। उसे जेल भेज दिया गया। ये कहां का न्याय है? इस मामले में निगम कमिश्नर ने जांच कराने के आदेश दिए हैं।(Bhopal)
वार्ड-58 के गौतम नगर में दिव्यांग उमाशंकर नन्हेंटे करीब 15 साल से फास्ट फूड की गुमटी लगाते थे। कुछ दिन पहले नगर निगम ने उनकी गुमटी हटा दी। दिव्यांग उमाशंकर ने बताया, अतिक्रमण अधिकारी शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने द्वेषपूर्ण भावना से न उन्हें सिर्फ हटाया बल्कि गुमटी सहित आजीविका का पूरा सामान जब्त कर लिया। उनका इतने से भी मन नहीं भरा और मामला दर्ज कराकर गोविंदपुरा थाने में उसे बंद करा दिया। थाने से जमानत भी नहीं होने दी। मजबूरन परिजनों ने अदालत से उनकी जमानत कराई।(Bhopal)
राजधानी Bhopal में ही अन्याय हो रहा- शुक्ला
कांग्रेस नेता शुक्ला ने इस पूरे मामले की जानकारी नगर निगम कमिश्नर को देते हुए बताया कि अतिक्रमण अधिकारी ने दवाब में एक गरीब अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ यह अन्याय किया। सरकार दिव्यांगजनों और अनुसूचित जाति की हमदर्द बनती है, लेकिन राजधानी में ही ऐसा अन्याय हो रहा है। अदालत ने भी पीड़ित को जमानत देते हुए स्वयं कहा कि पीड़ित की जमानत थाने से हो सकती है, कोर्ट आने की जरूरत नहीं थी।(Bhopal)
अतिक्रमण अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
शुक्ला ने बताया कि 15 साल से इसी स्थान पर गुमटी लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले उमाशंकर नन्हेंटे विकलांग हैं। गुमाश्ता लायसेंस उनकी पत्नी के नाम है। अतिक्रमण अधिकारी ने उनके ऊपर अनर्गल आरोप लगाते हुए उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित किया है। उन्होंने कमिश्नर से मांग की कि अतिक्रमण अधिकारी पर कार्रवाई की जाए और पीड़ित उमाशंकर नन्हेटे को न्याय देते हुए उनका सामान वापस कराकर उन्हें दोबारा से अपनी दुकान संचालित करने में नगर निगम सहयोग करें। इस दौरान सैयद तारिक अली, अमित खत्री, मुकेश पंथी, प्रिंस नवांगे, महेश मेहरा, अलमास अली, उल्लास सोनकर, राजकुमार राय, सुरेश साहू, अनूप पांडे, जितेंद्र सिंह बघेल, योगेश प्रजापति, सुशील ठाकुर, संजय डूमने, हर्षित तिवारी, फैजान खान, मो. आमिर आदि मौजूद थे।
निगम कमिश्नर बोले- जांच करवा रहे
दिव्यांग के साथ कांग्रेस नेता शुक्ला ने शिकायत की है। इस मामले की जांच करवा रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मकान तोड़ने के एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन पर सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि सिर्फ आरोपी होने के आधार पर किसी व्यक्ति के घर को बुलडोजर से गिराना उचित नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों और प्रशासन की कार्यवाही पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति दोषी भी है तो उसका घर एक तरफा कार्रवाई कर नहीं गिराया………….पढ़ें पूरी खबर