fbpx
टॉप ट्रेंडिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

भोपाल: PM का रोड-शो राजभवन से रानी कमलापति तक होगा CM शिवराज ने की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों की समीक्षा की, जो एक अप्रैल को तीनों सेनाओं की त्रि-सेवा बैठक में शामिल होने वाले हैं. राजधानी में होने वाले कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बंस, डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और सेना और रेलवे के अधिकारी शामिल हुए.

ऐसा रहेगा पीएम का भोपाल दौरे का कार्यक्रम

सीएम हाउस में हुई बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से लाल परेड ग्राउंड जाएंगे. वहां से, वह कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में भारतीय सेना के कमांडरों के सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां दोपहर के बाद, पीएम मोदी रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन तक की यात्रा के दौरान भोपाल के नागरिक प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन और स्वागत करने के लिए शिवाजी नगर में एकत्रित होंगे।

भोपाल आएंगे राजनाथ सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के आलोक में रानी कमलापति स्टेशन पर साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के उपायों को लागू करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पीएम के भोपाल दौरे के दौरान सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कमांडरों के सम्मेलन को देखते हुए सीएम ने 30 मार्च को भोपाल आने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की.

सीएम हाउस में रक्षा मंत्री और सीडीएस करेंगे डिनर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 30 मार्च की रात को सीडीएस के प्रमुखों और तीनों सशस्त्र बलों के साथ सीएम आवास पर रात्रिभोज करेंगे। 31 मार्च की शाम 8 बजे ताज होटल सीएम में रक्षा मंत्री सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ भोजन करेंगे.

बुधवार रात रविन्द्र भवन में सेनाओं के बैंड की प्रस्तुतियां दी गई।

मोहन भागवत भी एमपी में

31 मार्च और 1 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन भागवत भी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. मुखिया 31 मार्च को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में सिंधी समुदाय द्वारा आयोजित अमारा बलिदानी हेमू कालानी जन्मशताब्दी वर्षा समापन समारोह में भाग लेंगे। साथ ही वे एक अप्रैल को चित्रकूट कृष्णा देवी वनवासी आवासीय विद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र, महर्षि वाल्मीकि परिसर, महजगवां सतना में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

रविन्द्र भवन में हुई सेनाओं के बैंड की प्रस्तुतियां

बुधवार शाम राज्यपाल मंगुभाई पटेल सेना के तीनों सर्विस बैंड की संयुक्त प्रस्तुतियों के कार्यक्रम में शामिल हुए। रविन्द्र भवन में हुए कार्यक्रम में भारतीय सशस्त्र सेनाओं के रक्षा प्रमुख जनरल अनिल हान, भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डेय, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल राधाकृष्णन हरि कुमार, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, महानिदेशक पुलिस सुधीर सक्सेना, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, थल सेना, नौसेना, वायु सेना एवं मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारी गण और तमाम अतिथि उपस्थित थे।

बैंड की प्रस्तुतियों के दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल मौजूद रहे।

राज्य के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रवींद्र भवन के हंस ऑडियो रूम में तीनों सेनाओं के सेवा बैंडों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति का लुत्फ उठाया। तीनों सेनाओं के लगभग 60 सदस्यों के एक बैंड ने राज्यपाल के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी। इस संगीतमय कार्यक्रम में दर्शकों के लिए विशेष धुनों की प्रस्तुति की गई। इन धुनों में तीनों सेनाओं के शौर्य, शौर्य, एकता और अनुशासन को प्रदर्शित करने वाली 10 धुनें शामिल थीं। बैंड की प्रस्तुति के दौरान देशभक्ति फिल्मी गीत और धुन भी पेश की गई। सिम्फनी बैंड में शहनाई, अल्टो, सैक्सोफोन, बांसुरी, टेनर, फ्रेंच हॉर्न, कॉर्नेट, बास, ई-फ्लैट बास, यूफोनियम, कीबोर्ड, एक्यूटेप, हैंडसोनिक, जैज ड्रम किट जैसे उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster