MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान, तीन वर्षों में सभी ग्रामीण बसाहटों को सड़कों से जोड़ा जाएगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक में एक महत्वपूर्ण घोषणा की कि अगले तीन वर्षों में प्रदेश की सभी ग्रामीण बसाहटों को सड़कों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की सुगम आवाजाही और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है।

राज्य सरकार ने तय किया है कि अब सड़कों के निर्माण को लेकर विधायकों और जिला-जनपद व ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर काम कराए जाएंगे। इसके आधार पर गांवों की बसाहटों को भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ा जाएगा। यह काम अगले तीन सालों में पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की सुगम आवाजाही और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्रदेश की सौ फीसदी बसाहटों को सड़कों से जोड़ने का काम टाइम लिमिट में किया जाए। सभी जिलों में सड़कों की आवश्यकता का वैज्ञानिक आधार पर सर्वे कर कार्य-योजना बनाई जाए। सड़कों की आवश्यकता के संबंध में विधायकों और पंचायत प्रतिनिधियों का अभिमत अवश्य लिया जाए। राज्य सरकार अगले तीन वर्ष में सभी बसाहटों को सड़कों से जोड़ने का काम करेगी।

मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि अतिवृष्टि, बाढ़ तथा अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत और उनके उन्नयन की आवश्यकता के प्रति अलर्ट मोड में तेजी से कार्यवाही की जाए। सड़कों के रख-रखाव और नियमित निरीक्षण में मोबाइल एप, जियो टैगिंग तथा एआई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर इसे अधिक प्रभावी बनाया जाए। सड़कों पर वर्तमान यातायात का सर्वे कर उन्नयन और लेन बढ़ाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

परसवाड़ा में बनी जनमन योजना की पहली सड़क

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत पांडा-टोला से बीजा-टोला तक देश की पहली सड़क का निर्माण बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र में किया गया है। सड़कों की मरम्मत और उन्नयन के लिए भारत सरकार से प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने में एमपी देश में प्रथम रहा है। प्रदेश में सड़कों की मरम्मत के लिए वर्ष 2015-16 से लागू ई-मार्ग पोर्टल की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई तथा केन्द्र सरकार द्वारा इसे सम्पूर्ण देश में नेशनल ई-मार्ग के रूप में लागू किया गया है।

26798 बसाहटों में कनेक्टिविटी के लिए होगा काम

बताया गया कि प्रदेश की 89 हजार बसाहटों में से 50 हजार 658 बसाहटों तक रोड़ कनेक्टिविटी हो गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के अंतर्गत बनने वाली 11 हजार 544 बसाहटों के लिए सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष 26 हजार 798 बसाहटों की कनेक्टिविटी के लिए राज्य सरकार द्वारा पहल की जा रही है। बैठक में बताया गया कि सामान्य मरम्मत के कामों का एस्टीमेट तैयार करने और तकनीकी प्रशासकीय स्वीकृति आदि की ऑनलाइन व्यवस्था समवेग पोर्टल के माध्यम से करने की भी जानकारी दी गई।

Related Posts

MP Weather Update
इंदौर

MP News: मध्यप्रदेश में 5 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन

सर्द हवाओं ने मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई है। शहडोल के कल्यापुर में तो पारा 5 डिग्री के नीचे पहुंच
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए।
भोपाल

MP News: डॉ. मोहन ने केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में 45 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

MP News: हाल ही में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाग लिया। यह कार्यक्रम न्यायिक
भोपाल

MP News: प्रदेश का पहला ‘फिट इंडिया क्लब’ बना मज़ाक, गायब हुईं फिटनेस मशीनें; मंत्री के दावे हुए फेल

भोपाल में शुरू किया गया देश का पहला ‘फिट इंडिया क्लब’ विवादों में घिर गया है। जिस क्लब को स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से खोला गया था, उसकी फिटनेस
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
भोपाल

Global Investor Summit 2025: पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को मिलेगें नए निवेश के अवसर

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 एक महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। यह समिट वैश्विक निवेशकों, उद्योगपतियों, और नीति निर्माताओं

Related Posts

भोपाल का 'नमोवन पार्क' बनेगा आकर्षण का केंद्र, 5 करोड़ की लागत से सजेगा झूलों, फव्वारों और योगा हट्स से!" बनेगा
भोपाल

MP News: भोपाल का ‘नमोवन पार्क’ बनेगा आकर्षण का केंद्र, 5 करोड़ की लागत से होगा तैयार

MP News: राजधानी भोपाल को जल्द ही एक नई सौगात मिलने जा रही है। लालघाटी चौराहे के पास VIP रोड में करोड़ की लगत से नमोवन पार्क बनाया जा रहा
MP BJP Congress MLA Government Fund Controversy
भोपाल

MP News: मध्यप्रदेश में विधायकों के फंड में भेदभाव, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का सीएम को खुला पत्र

MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर विधायकों को दिए जाने वाले सरकारी फंड में हो रहे भेदभाव की चिंता
सीएम मोहन यादव।
भोपाल

MP News: सीएम यादव का बड़ा एलान, प्रदेश के नागरिकों के हित में लिए अहम फैसले

MP News: मोहन यादव सरकार प्रदेश के नागरिकों को और बेहतर सुविधा देने के लिए निजी भागीदारी के माध्यम से इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति तैयार कराएगी। इसके साथ ही, सरकार आने
भोपाल

MP News: आतंक पर फूटा भारत का गुस्सा, पहलगाम हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया है। भोपाल सहित कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए, जहां जय हिंद