BJP नेता ने MP में इन लाड़ली बहनों को राखी का (Rakhi Gift) नेग देने से किया मना
मध्यप्रदेश। लाड़ली बहना योजना को लेकर बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए रक्षाबंधन का तोहफा (Rakhi Gift) के लिए जो 250 रुपए की राशि बढ़ाई है, उसका लाभ उन लाड़ली बहनों (Rakhi Gift) को मिलना चाहिए, जो रक्षाबंधन के त्योहार को मानती हैं।
सम्बंधित खबरें……….. घोषणा के समय जिन लाड़ली बहनों के नाम थे गैस (LPG) कनेक्शन, सिर्फ उन्हें ही मिलेगा लाभ
ऐसी बहनें जो इस त्योहार को मानती ही नहीं है, उनको इस राशि (Rakhi Gift) से मुक्त करना चाहिए, ताकि जिनको लाभ मिलता है उनको न्याय मिल सके।
बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा ने कहा
बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उदार मन से काम करती है। विशेष तौर से महिलाओं के प्रति बीजेपी की उदारता बहुत ज्यादा है। इसे देखते हुए सीएम मोहन यादव ने इस उदारता को और बढ़ाया है।
सीएम मोहन यादव बहुत संवेदनशील व्यक्ति हैं और संवेदनशीलता के कारण ही उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं का जो विशेष खर्च होता है, उसमें वृद्धि की जानी चाहिए। रक्षाबंधन के त्योहार के कारण ही सीएम मोहन यादव ने ये लाड़ली बहना योजना(Rakhi Gift) की राशि की वृद्धि की है। इसे अन्य किसी भी ढंग से नहीं लेना चाहिए।
बीजेपी नेता ने सरकार से किया आग्रह(Rakhi Gift)
आगे रघुनंदन शर्मा ने कहा कि मेरा आग्रह है कि जो लाड़ली बहने रक्षाबंधन त्योहार में विश्वास रखती हैं और मनाती हैं, इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं बहनों को मिलना चाहिए।
जो बहनें रक्षाबंधन के त्योहार को स्वीकार ही नहीं करती और नहीं मानने के साथ इस त्योहार का अपने भाईचारे और रिश्तो में उपयोग नहीं करते हैं, उनके लिए ये बढ़ी हुई राशि का कोई औचित्य नहीं है।
इसलिए सरकार से मेरा आग्रह है, कि इस पर विचार करना चाहिए। जो इस रक्षाबंधन के पर्व को मानते हैं, उन बहनों को ये राशि दी जानी चाहिए।
ऐसी बहनें जो इस त्योहार को नहीं मानती हैं, उन बहनों को इस राशि(Rakhi Gift) से मुक्त रखना ज्यादा अच्छा रहेगा, ताकि जिनको लाभ मिलता है, उनको न्याय मिल सके।