इस राज्य में Assistant Professor की आई बंपर भर्ती, जाने सैलरी पैकेज और आवदेन प्रक्रिया
अगर आप प्रोफेसर की नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड कॉलेज लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली हैं। वहीं डीयू के राम लाल आनंद कॉलेज (RLA) ने विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर(Assistant Professor)की वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में पदों से संबंधित सभी जानकारी दी गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इन पदों(Assistant Professor) पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त और 9 अगस्त, 2024 है। तो आज ही दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों के लिए अप्लाई करें।
सम्बंधित खबरें…………… MTS एग्जाम के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक करें अप्लाई
वैकेंसी डिटेल्स(Assistant Professor)
राम लाल आनंद कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर(Assistant Professor) की यह भर्ती अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए निकाली गई है। आवेदन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त 2024 है। लेडी श्री राम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 अगस्त, 2024 है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन(Assistant Professor) :
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री। नेट पास या टॉप 500 रैंक वाली यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री।(Assistant Professor)
DU Assistant Professor Salary: वेतन और भत्ते
दिल्ली विश्वविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर(Assistant Professor) के पद पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को पे मेट्रिक्स लेवल-10 के मुताबिक 57,700/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा अलग से डीयू के नियमों के मुताबिक वेतन भत्ते और सुविधाएं भी अभ्यर्थियों को मिलेंगी। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरएलए या डीयू की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं।
New Vacancies के लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर Recruitment: Assistant Professor (COLLEGES) के लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करें।
फॉर्म भर कर सब्मिट करें।
इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।
राम लाल आनंद कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की इन पदों पर भर्ती होगी-
कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर(Assistant Professor) के एक पद पर भर्ती की जाएगी।
जियोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर भर्ती की जाएगी।
हिन्दी के असिस्टेंट प्रोफेसर के पाँच पद पर भर्ती की जाएगी।
लेडी श्री राम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की इन पदों पर भर्ती होगी-
हिन्दी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर(Assistant Professor) के एक पद पर भर्ती की जाएगी। यह पद ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।
स्टेटिक्स विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर नियुक्ति की जाएगी। यह पद एसटी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।
इकोनोमिक्स विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर भर्ती की जाएगी। यह पद आरक्षित नहीं है।
फिलॉसफी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर नियुक्ति की जाएगी। यह पद किसी भी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं है।
संस्कृत विषय असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर नियुक्ति की जाएगी। यह पद EWS कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।
अतिरिक्त जानकारी
अगर आप दिव्यांग हैं और ऑनलाइन आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो आप कॉलेज जाकर हेल्पडेस्क की सहायता से अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।