fbpx
Nationटॉप ट्रेंडिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Chattarpur : पत्थरबाजी का मुख्य आरोपी शहजाद करने जा रहा था सरेंडर, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा हुआ गिरफ्तार

छतरपुर (Chattarpur) में कोतवाली थाने पर पथराव के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद को पुलिस ने मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। हाजी गुपचुप तरीके से कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली और घेराबंदी कर जिला अदालत के बाहर से उसे दबोच लिया।

Chattarpur

छतरपुर एसपी अगम जैन ने शहजाद को फरार घोषित कर 10 हजार का इनाम रखा था। साथ ही लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। मामले में अब तक 37 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें से 27 को जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों में से 6 पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी का पूर्व उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली 21 अगस्त को भीड़ में वह ज्ञापन सौंपने वालों में सबसे आगे था।

Chattarpur : कोर्ट के बाहर पहले से तैनात थी पुलिस टीम

Chattarpur

Chattarpur : हाजी शहजाद मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे जिला कोर्ट में जा रहा था। पुलिस उसे खोज रही थी। पुलिस को आशंका थी कि हाजी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है, इसलिए एक टीम कोर्ट के बाहर सिविल ड्रेस में तैनात की गई थी। दोपहर में अचानक से बड़ी संख्या में पुलिस कोर्ट परिसर के बाहर आई और एक व्यक्ति को गाड़ी में डालकर रवाना हो गई। बाद में पता चला कि जिसे पुलिस ने पकड़ा है वह हाजी शहजाद है। पुलिस उसे पकड़कर जिस कोतवाली थाने में पथराव हुआ था, वहीं पर लेकर आई।

जनसुनवाई कर रहे एसपी अगम जैन को हाजी की गिरफ्तारी की सूचना मिली तो वे तत्काल कोतवाली पहुंचे। मौके पर सीएसपी अमन मिश्रा, टीआई अरविंद कुजूर हाजी से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के बाद हाजी का मेडिकल करवाया जाएगा। संभवत: उसे आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है।

22 अगस्त को गिराई गई थी 20 करोड़ की कोठी

पथराव की घटना के बाद से ही पुलिस उस पर कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में थी। इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। बुधवार रातभर पुलिस फोर्स मार्च पास्ट करती रही।

गुरुवार सुबह टीकमगढ़, पन्ना समेत सीमा से लगे जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स को बुला लिया गया। सुबह से पूरे मामले को नॉर्मल दिखाने की कोशिश की गई। अचानक सुबह करीब 10 बजे पुलिस लाइन में फोर्स जमा होने लगी। कुछ देर बाद सभी सीनियर अधिकारी भी पुलिस लाइन पहुंच गए।

Chattarpur : 4 बुलडोजर और JCB मशीनों से गिराई हवेली

22 अगस्त की सुबह होते ही शहर के सभी थानों के TI, पुलिसकर्मी, राजस्व अमला, नगर पालिका और मेडिकल टीमें हाजी शहजाद अली की कोठी पर पहुंची थी। सरकारी अमले के साथ 4 बुलडोजर और JCB मशीनें थीं। कड़ी सुरक्षा के बीच टीम ने करीब 11.30 बजे कार्रवाई शुरू की।

Chattarpur

जब सरकारी अमला पहुंचा, उस वक्त भी कोठी के एक हिस्से का निर्माण चल रहा था। पुलिस ने JCB की मदद से ताला तोड़कर कोठी को ढहाना शुरू कर दिया। कोठी के कुछ हिस्से का निर्माण चल रहा था।

शाम तक बिना रुके बुलडोजर और JCB चलती रहीं। हवेली में रखे 3 चार पहिया वाहनों को कुचलकर स्क्रैप बना दिया गया, जबकि एक बुलेट मोटर साइकिल को मशीन से बाहर निकाला गया। दो राइफलें भी जब्त की गईं। टीम को देखते ही यहां मौजूद कुछ लोग भाग खड़े हुए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया।

Chattarpur : हुआ बुलडोजर एक्शन :

पत्थरबाजी के अगले दिन पुलिस-प्रशासन ने शहजाद की कोठी जमींदोज कर दी।

पत्थरबाजी के अगले दिन पुलिस-प्रशासन ने शहजाद की कोठी जमींदोज कर दी।

Chattarpur

आरोपी की कोठी में 3 लग्जरी कारें भी थीं, जो जेसीबी से तोड़ दी गईं।

20 हजार वर्ग फीट में बनी थी आलीशान कोठी

नायब तहसीलदार इंदु गौड़ ने बताया कि आरोपी हाजी शहजाद अली ने मकान बनाने की परमिशन नहीं ली थी। इसलिए उसके बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। आरआई देवेंद्र पटेरिया ने बताया कि हाजी की कोठी 20 हजार वर्ग फीट में बनी थी। जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ है।

पुलिस ने घटना के बाद ही 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने घटना के बाद ही 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

Chattarpur में थाने पर पथराव, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी:टीआई समेत 3 घायल

एमपी के छतरपुर में एक समुदाय को लेकर किसी शख्स के आपत्तिजनक कमेंट से नाराज लोगों ने बुधवार शाम को सिटी कोतवाली पर पथराव कर दिया। भीड़ ने पहले नारेबाजी की। फिर देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेंद्र प्रजापति और एडीएम के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए। TI की हालत गंभीर थी।

यह भी पढ़ें……https://breakingnewswala.com/haryana-vidhansabha-election/21829/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster